Rajasthan: सीएम गहलोत ने 14 दिन में किया मेवाड़ की 6 विधानसभाओं का दौरा, बीजेपी को उसी के गढ़ में चुनौती देने की तैयारी!
Rajasthan: बीजेपी के गढ़ मेवाड़ में सीएम अशोक गहलोत लगातार दौरे कर रहे हैं. 14 दिन में मेवाड़ की मुख्य 8 में से 6 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया है. यहां कई घोषणाएं भी की.
CM Ashok Gehlot Udaipur Visit: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियां भी अपनी मजबूती बढ़ा रही हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के दौरे को लेकर बड़ी चर्चाएं हो रही हैं. गहलोत के पिछले 14 दिन में उदयपुर (Udaipur) के 3 दौरे कर लिए हैं. बड़ी बात यह कि इन 3 दौरों में सीएम गहलोत ने मेवाड़ की मुख्य 8 विधानसभा में से 6 पर बैक टू बैक दौरे किए.
यहीं पर बीजेपी (BJP) का एक तरफा राज है. सीएम के इन दौरों से तो साफ हो गया है कि, मेवाड़ जो बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. उसमें सेंधमारी कर कांग्रेस का यहां वर्चस्व हासिल करना चाहती है. दरअसल, उदयपुर संभाग में 28 विधानसभा सिटें हैं. इसमें मेवाड़ की आठ सीटें बीजेपी समर्थित मानी जाती हैं. इन आठ में से 6 सीटें बीजेपी के पास हैं. इसमें उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, झाड़ोल, कोटड़ा, सलूम्बर और मावली की सीट शामिल है. वहीं वल्लभनगर और खेरवाड़ा की सीट कांग्रेस के पास है.
गुलाब चंद कटारिया के जाने से कमजोर हुई बीजेपी
कहा जाता है कि यहां वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए बीजेपी को हराना आसान नहीं है. क्योंकि यहां बीजेपी का एक तरफा राज माना जाता है. यहां बीजेपी के पास चेहरे हैं, लेकिन कांग्रेस के पास अभी कोई चेहरे नहीं है. अब असम के राज्यपाल बने गुलाब चंद कटारिया मेवाड़ के कद्दावर नेता थे. उन्होंने यहां रहते हुए मेवाड़ में बीजेपी की जड़े मजबूत की. अब जब वह यहां नहीं हैं, तो उनके जाने से बीजेपी कुछ कमजोर हुई है. इसलिए सीएम गहलोत इस मौके को गवाना नहीं चाहते. कांग्रेस के पास मेवाड़ की इन मुख्य सीटों पर कोई बड़ा चेहरा नहीं है. ऐसे में सीएम गहलोत खुद यहां आ रहे हैं.
इन विधानसभाओं में पहुंचे CM
उदयपुर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्रों में से सीएम गहलोत 6 पर दौर कर चुके हैं. इसमें उन्होंने विरासत, सियासत और समाज को साधा. अपने जन्मदिन पर सबसे पहले वो कोटड़ा और झाड़ोल विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने आदिवासी क्षेत्र के लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. उनके घर खाना खाया. यहां सभा करके और घोषणाएं की. इसके बाद सीएम अगले दौरे पर मावली पहुंचे थे. यहां भी कई घोषणाएं की. जैन सम्मेलन में भी शामिल हुए. अब जो तीसरा दौरा है, उसमें मंगलवार को सीएम गहलोत डूंगरपुर और खेरवाड़ा विधानसभा जाएंगे.
Jodhpur News: ऑनलाइन हुआ निकाह, अब 138 दिन बाद अपने ससुराल भारत पहुंची पाकिस्तानी दुल्हन