Jai Bharat Satyagraha: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन के साथ चुनावी मोड में आ गई है. इस सत्याग्रह आंदोलन के जरिए चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 6 अप्रैल को बाड़मेर से कांग्रेस के 'जय भारत सत्याग्रह' अभियान की शुरुआत करेंगे. बाड़मेर से इसकी शुरुआत आदर्श स्टेडियम में जनसभा के साथ की जा रही है. इस आयोजन के लिए प्रशासन कांग्रेस के जनप्रतिनिधि तैयारियों में जुट गए हैं.


देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा से सदस्यता खत्म किये जाने के बाद कांग्रेस देशभर में लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी सिलसिले में 6 अप्रैल को 11:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर आएंगे. जिलेवार 'जय भारत सत्याग्रह' का आगाज बाड़मेर से करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा भी साथ रहेंगे.
 
पूरे भारत में चलेगा अभियान
राजस्थान सरकार के गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा 6 अप्रैल को 11:00 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे. यहीं से जय भारत सत्याग्रह अभियान का आगाज किया जायेगा. पूरे भारत में इस अभियान को चलाया जाएगा. संभाग स्तर पर सत्याग्रह प्रोग्राम अब शुरू होगा. 


बालोतरा को जिला बनाने के बाद पहली बार आ रहे सीएम
वहीं इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार को रिपीट करने का दावा अपनी योजनाओं को लेकर कर रहे हैं. प्रदेश में बजट और 19 जिलों की घोषणा में शामिल बालोतरा को जिला बनाने के बाद पहली बार सीएम अशोक गहलोत आ रहे हैं. इसको लेकर बाड़मेर सहित आसपास के जिले के कार्यकर्ताओ में भी भारी उत्साह हैं.


ये भी पढ़ें


Baran: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने पर बारां में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, गौतम अडानी को लेकर PM मोदी से पूछा ये सवाल