Rajasthan Senior Citizen Pilgrimage Scheme: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकारी खर्च पर प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं. वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत 18000 वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के माध्यम से और 2000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा के माध्यम से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. इस योजना के अगले चरण में प्रदेश के करीब दो हजार यात्रियों को तिरुपति धाम का दर्शन करवाया जाएगा.


प्रदेश के 1966 यात्री करेंगे तीर्थयात्रा
देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आगामी 13 दिसंबर को जयपुर से तिरुपति के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 10 बजे जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से तीर्थयात्रा के लिए प्रस्थान करेगी. देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि इस ट्रेन में प्रदेश के विभिन्न संभागों से 1966 यात्री अलग-अलग तीन रेलवे स्टेशन से सवार होंगे. जयपुर संभाग के 315, जोधपुर संभाग के 175, बीकानेर संभाग के 75 एवं अजमेर संभाग के 135 यात्री दुर्गापुरा स्टेशन से सवार होंगे. भरतपुर संभाग के 61 यात्री सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से, कोटा संभाग के 80 यात्री व उदयपुर संभाग के 125 यात्री कोटा रेलवे स्टेशन से सवार होंगे.


यात्रियों को दिए यह निर्देश
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि यात्रियों को तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए हैं. यात्रियों को दुर्गापुरा जयपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे, सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजे एवं कोटा रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे रिपोर्ट करना है. यात्री को अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र, मूल जन आधार, आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा. इसके साथ दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक दवाइयां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े लाने होंगे. इस यात्रा में लॉटरी की मुख्य सूची में चयनित यात्रियों को ही आमंत्रित किया है. प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को ट्रेन में जगह की उपलब्धता पर यात्रा के लिए भेजा जा सकेगा. सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को फोन कॉल के माध्यम से सूचित कर रहे हैं.


Bharat Jodo Yatra: सीएम गहलोत ने बताया भारत जोड़ो यात्रा के बाद कौन बनेगा राहुल गांधी का 'असेट', केंद्र सरकार को भी दी चेतावनी