Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का दो मार्च को पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव का दौरा करेंगे. हरियाणा के भिवानी में मारे गए नासिर और जुनैद घाटमी गांव के ही रहने वाले थे. मुख्यमंत्री गहलोत दोनों से परिजनों से मिलकर शोक संवेजना व्यक्त करेंगे. मंत्री जाहिदा खान के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से जयपुर में मुलाकात कर चुका है. नासिर और जुनैद का शव 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में जली हुई अवस्था में मिला था. राजस्थान पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


मुख्यमंत्री से मिले थे ग्रामीण


बताया जा रहा है कि मंत्री जाहिदा खान के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घाटमीका गांव आने का आश्वासन दिया था. इसलिए मुख्यमंत्री दो मार्च को भरतपुर की पहाड़ी तहसील के गांव घाटमीका का दौरा कर नासिर और जुनैद के परिजनों से मुलाकात करेंगे. 


राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के गांव घाटमीका निवासी नासिर और जुनैद का 15 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था. अगवा करने वालों ने दोनों के साथ मारपीट थी. दोनों के शव उनकी ही बोलेरो गाड़ी में मिले थे. इस मामले की जांच राजस्थान पुलिस कर रही है. इस मामले में आठ लोग आरोपी बनाए गए हैं. पुलिस इनमें से केवल एक आरोपी रिंकू सैनी को ही गिरफ्तार कर पाई है. बाकी के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है.


ग्रामीणों और परिजनों की थी यह मांग


गौरतलब है कि 16 फरवरी को नासिर और जुनैद का शव बोलेरो गाड़ी में जली हुई हालत में मिलने के बाद घाटमीका गांव के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था. स्थानीय लोगों ने नासिर और जुनैद के शव को दफनाने से मना कर दिया था. ग्रामीणों ने मांग राखी थी कि जब तक मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी सरकार दे नहीं देगी तब तक हम शवों को दफनाएंगे नहीं. 


इसके बाद स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री जाहिदा खान ने घाटमीका गांव पहुंचकर ग्रामीणों से समझाया था. उन्होंने सरकार की तरफ से दोनों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये, परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी, अपनी तरफ से पांच-पांच लाख रुपये और पंचायत समिति की ओर से 51-51 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी. इसके बाद परिजनों ने नासिर और जुनैद के शव को दफनाया था. 


ये भी पढ़ें


'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में सिर्फ 1800 था Smriti Irani का वेतन, पर शो छोड़ने की ये थी वजह..