(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: पीएम नरेंद्र मोदी को सीएम अशोक गहोलत का जवाब, कहा- आपके मंत्रियों के दिमाग दिवालिया हो गए हैं
Rajasthan News: सीएम ने कहा कि संजीवनी घोटाले में दो-ढाई लाख परिवारों को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में केंद्रीय मंत्री का नाम अभियुक्त के रूप में हैं, फिर भी वो मंत्री बने घूम रहे हैं.
Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) शुक्रवार को बाड़मेर के दौरे पर थे. वहां उन्होंने पचपदरा रिफाइनरी की समीक्षा एक बैठक में की. इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित महंगाई राहत कैंप के तहत सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने केंद्र सरकार को घेरा. इसमें उन्होंने कहा कि अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कहकर गए कि राजस्थान जैसी योजनाएं देश में लागू की जाएं तो देश दिवालिया हो जाएगा. उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपके मंत्रीमंडल के मंत्रियों के दिमाग दिवालिए हो गए हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) का नाम लेकर उनपर हमला बोला.
क्या कहा है सीएम अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव घोटाले में दो से ढाई लाख परिवारों को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में केंद्रीय मंत्री का नाम अभियुक्त के रूप में हैं.इसके बाद भी वो मंत्री बने घूम रहे हैं. हाई कोर्ट से जमानत ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि वे या तो नैतिकता के नाते इस्तीफा दें या फिर प्रधानमंत्री उनको धमकी दें कि यह क्या कर रहे हों.उन्होंने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर के सर्वाधिक लोग प्रभावित हुए हैं. लाखों रुपये गरीब लोगों के डूब गए हैं. मजदूर, श्रमिक, गरीब लोगों को देखकर भावुक हो जाते हैं. मैं उनकी आवाज बना तो गजेंद्र सिंह कहते हैं कि मेरी मानहानि कर दी. क्या गरीब की आवाज बनना मानहानि है?उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री जो इथोपिया में प्रॉपर्टी खरीदी है, फार्म हाउस बनाए हैं. मोदी जी से मांग है कि वे जनता के रुपये लौटाएं.गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत जिद्दी आदमी हैं, यह जिद्द सकारात्मक होनी चाहिए.
महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन | बाड़मेर https://t.co/tmkNbBNAZM
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 2, 2023
क्या आरोप लगाए थे पीएम नरेंद्र मोदी ने
दरअसल 31 मई को अजमेर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान सरकार के गारंटी कार्ड वाले अभियान पर तंज कसा था.उन्होंने कहा था कि जस्थान के किसान और नौजवान तो इसके भुक्तभोगी हैं.ये लोग दस दिन में गारंटी पूरी करने वाले थे.आप मुझे बताइए, कांग्रेस ने कहा था, जो वादा किया था, वो निभाया क्या? ये ऐसी गारंटियां देते हैं,जिनकों यदि अमल में लाया जाए तो राज्य और देश दिवालिया हो जाएगा.
ये भी पढ़ें