CM Gehlot on Bhiwani Murder Case: राजस्थान के दो युवकों का अपहरण कर हरियाणा के लोहारू में जिंदा जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. इस मामले में अब सीएम अशोक गहलोत भी सख्ती बरतते दिख रहे हैं. इस बीच उन्होंने कहा, 'बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद वाले बईमान लोग हैं. इंसाफ दिलाने के लिए कानून अपना काम करेगा.' 


दरअसल, भिवानी हत्याकांड में मृतक जुनैद और नासिर के परिवार वालों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था. आरोपियों में कथित तौर पर 'गोरक्षक' शामिल थे. पीड़ित परिवार की तहरीर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. इसके बाद जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के आरोपी होने की बात सामने आई, तो विश्व हिन्दू परिषद ने विरोध करना शुरू कर दिया और कई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. 


सीएम ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया 'दोषी'
वहीं, संजीवनी घोटाले मामले में सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को भी बाकी आरोपियों की तरह 'दोषी' बताया है. वहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि गजेंद्र शेखावत को मंत्रिमण्डल में क्यों रखा गया है?


RPSC पेपर लीक मामले में कही ये बात
इसके अलावा, सीएम गहलोत ने राजस्थान में हुए पेपर लीक कांड पर भी बात रखी. उन्होंने कहा कि पेपर लीक एक राष्ट्रीय बीमारी बन गया है. ये पेपर लीक कई बार होते हैं और कई राज्यों में हो रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि इस कांड में जो भी पेपर लीक माफिया शामिल हैं, उन्हें माफ नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. 


'कामयाब नहीं होगी बीजेपी की तिकड़मबाजी'
चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत ने विपक्षी पार्टी बीजेपी को घेरने का काम भी किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी अपनी तिकड़मबाजी में कामयाब नहीं हो पाएगी. देश में बहुत महंगाई है. 


यह भी पढ़ें: Gulab Chand Kataria News: गुलाब चंद कटारिया ने ली असम के 31वें राज्यपाल की शपथ, राजस्थान से पहुंचे कार्यकर्ता