Rajasthan News: ERCP के कार्यक्रम में कांग्रेस पर सीएम भजनलाल का हमला, कहा- 'जनता का दर्द जानने वाली नहीं सिर्फ लूट...'
Rajasthan Politics: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य के दो जिलों में ईआरसीपी की आभार सभा को संबोधित किया जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और सीपी जोशी भी मौजूद रहे.
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने रविवार को करौली और धौलपुर में ERCP की आभार सभा को संबोधित किया जिस दौरान उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला किया. भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद और लूट-झूठ की राजनीति करती है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि परिवारवाद एक दिन कांग्रेस को खत्म कर देगी.
सीएम शर्मा ने करौली में कहा, ''यह क्षेत्र कभी पानी से परेशान रहता था. चार-पांच नदियां इसमें आती थी. लेकिन धीरे-धीरे आपने देखा वह नदियां सूखती चली गईं और इस पूर्वी राजस्थान में जो पानी से परेशान होता था. वहां पानी की परेशानी हो गई. परेशानी इतनी हो गई कि पीने के पानी बहुत बड़ी दिक्कत थी. अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में योजना बनी क्योंकि पीएम वाजपेयी जी का सपना नदियों से नदियों को जोड़ने का था, हमें लगा कि पूर्वी राजस्थान को भी उसका लाभ मिलने वाला है. योजना बनी थी लेकिन योजना बनते ही वाजपेयी जी की सरकार चली गई जो सरकार आई थी उन्हें इन बातों से कोई लेना देना नहीं था. और उन्होंने कभी विचार नहीं किया, उनको इसकी जरूरत नहीं पड़ी.''
कांग्रेस सरकार ने सिर्फ़ लूट और झूठ की राजनीति की है...
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 25, 2024
📍ERCP आभार सभा, बाड़ी ( धौलपुर ) pic.twitter.com/DReQ6b8UVt
गरीबी हटाओ का नारा देकर वोट मांगती रही कांग्रेस- भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा ने आगे कहा, ''क्योंकि वह (कांग्रेस) जनता के दर्द को जानने वाली नहीं थी. वे सिर्फ लूट और झूठ की राजनीति करते थे जब भी वोट मांगने आते थे गरीबी हटाओ का नारा देता था और गरीबी हाटने की कोशिश नहीं की. मैं आपको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि गरीबी हटाने का काम पीएम मोदी ने किया. 2014 के बाद गरीब कल्याण की योजना घर-घर पहुंचाने का काम किया.''
सीएम ने कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर भी निशाना साधा और कहा, ''बेटे की चिंता सताएगी तो जनता का काम करेंगे क्या? सोनिया जी को राहुल जी की और अशोक गहलोत जी को वैभव जी की चिंता है. बेटों के चक्करों में चल रहे हैं. ये किसको प्रमोट करते हैं. ये परिवारवाद कांग्रेस को खाकर रहेगा. ये केवल परिवार की चिंता करते हैं. कांग्रेस केवल एक परिवार की चिंता करती है.''
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: बीजेपी पहले इन तीन लोकसभा सीटों पर घोषित करेगी प्रत्याशी, नहीं होगा जातिगत बदलाव.