मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार मिलकर बनाएगी श्रीकृष्ण पथ गमन, सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान
Janmashtami 2024 in Deeg: सीएम भजनलाल शर्मा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर डीग पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की.
Deeg News Today: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के डीग जिले में पहुंचे. डीग के पूंछरी का लौठा स्थित मुखारविंद मंदिर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार (26 अगस्त) को अभिषेक किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की है. यहां पर सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथ जी के मंदिर में फल-फूल अर्पित कर श्री कृष्ण की आरती की.
'भगवदगीता में कर्म और धर्म का संदेश'
सीएम भजनलाल शर्मा ने पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख- समृद्धि की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सुदर्शनधारी श्री कृष्ण भगवान ने भगवदगीता के माध्यम से पूरी दुनिया को कर्म और धर्म का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का संदेश पूरी मानव जाति के लिए एक अमूल्य धरोहर है.
'विकसित किया जाएगा श्रीकृष्ण गमन पथ'
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महर्षि सांदीपनि के आश्रम (वर्तमान में उज्जैन) में शिक्षा ग्रहण की थी, इसलिए मथुरा से सांदीपनि आश्रम तक जाने वाले मार्ग को राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकार संयुक्त रूप से विकसित करेगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस "श्रीकृष्ण गमन पथ" पर श्री कृष्ण के जीवन काल से जुड़े और पौराणिक आस्था के स्थानों को चिह्नित कर उनका विकास किया जाएगा.
इन जिलों में बनेगा श्री कृष्ण गमन पथ
राजस्थान में भरतपुर, कोटा, झालावाड़ से से होकर मध्य प्रदेश तक श्रीकृष्ण गमन पथ का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ में इन सभी स्थानों को विकसित किया जाएगा. जिस पर काम शुरू होगा.
मध्य प्रदेश की सरकार इस पर का करेगी. इस दौरान मार्ग में आने वाले मंदिरों का जीर्णोद्धार और निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं खुद आज सोमवार को उज्जैन जाऊंगा और महर्षि सांदीपनि के आश्रम में प्रणाम करूंगा.
ये भी पढ़ें: जयपुर में जनमाष्टमी पर भीड़ को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त, इन मंदिरों पर रहेगी खास नजर