CM Bhajan Lal Sharma Death Threat: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीते रविवार (28 जुलाई) को जान से मारने की धमकी मिली थी. जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के पास रविवार को दो फोन आए, जिसमें मुख्यमंत्री के लिए धमकी दी गई थी. जब ये कॉल ट्रेस किया गया तो पता दौसा के स्पेशल सेंट्रल जेल का निकला. इसके बाद जेल में रेड डाली गई और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इसी के साथ कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले. 


पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. सीएम भजनलाल को धमकी देने वाले आरोपी का नाम नीमो है, जो कि डार्जीलिंग का रहने वाला है. आरोपी नीमो रेप के मामले में दौसा जेल में बंद है. अब उसे जयपुर लाया जाएगा, जहां पुलिस उससे पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि इसी साल अप्रैल में नीमो को जयपुर सेंट्रेल जेल से दौसा जेल ट्रांसफर किया गया था. इससे पहले साल 2017 से वो जयपुर जेल में बंद था. 


तीन जेल अधिकारी निलंबित
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी बड़ी लापरवाही के चलते जेल प्रशासन के अधिकारियों को भी बड़ा एक्शन लिया गया है. डीआजी मॉनिका अग्रवाल ने बताया कि कार्यकारी अधीक्षक कैलाश शर्मा, जेलर बिहारी लाल और हेड वॉर्डर अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है.


जयपुर पुलिस कमीश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने जानकारी दी कि उन्हें पहला कॉल देर रात 2.30 बजे आया था और दूसरा फोन सुबह 6.00 बजे. दोनों की फोन में सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस फोन नंबर को तुरंत जांच के लिए दिया गया और पुलिस एक्टिव हो गई. इसके बाद एएसपी लोकेश सोनवल के नेतृत्व में जेल परिसर की जांच की गई. 


जेल स्टाफ की भी की गई जांच
कमीश्नर ने बताया है कि इस मामले में विधायकपुरी रेलवे स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. अब जेल में कार्यरत कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है. दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि जेल परिसर में जांच करने पर 10 मोबाइल फोन मिले. सूत्रों ने बताया है कि इन्हीं में से एक फोन आरोपी नीमो के पास मिला था. वहीं, 8 फोन अलग-अलग जगहों पर जमीन के अंदर गड़े मिले. 


यह भी पढ़ें: कहासुनी में बेटे ने पिता को पीट-पीट कर मार डाला, पुत्र मोह में मां ने छुपा ली हत्या की बात