CM Bhajan Lal Sharma Train Journey: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) रविवार को ट्रेन में आम लोगों की समस्याएं सुनते देखे गए. ट्रेन में उन्हें अपने बीच पाकर यात्री उनके पास आ गए और उन्हें अपनी तकलीफ बताई. सीएम भजनलाल ने उनकी समस्याएं सुनीं और उसके समाधान का भरोसा भी जताया. सीएम भजनलाल इस दौरान एक कोच में बच्चों से भी बातचीत करते देखे गए. यात्री इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक नजर आए.


भजनलाल राजधानी एक्सप्रेस में जयपुर से जोधपुर जा रहे थे. सीएम भजनलाल ने एक कोच में प्रदेशवासियों की समस्या सुनीं तो फिर दूसरी कोच में जाकर एक परिवार और उनके बच्चों से मुखातिब हुए.जोधपुर की यात्रा पर निकलने के दौरान जयपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में समर्थक और कार्य़कर्ता पहुंचे थे. वहीं, यात्रा के दौरान रेण, फुलेरा, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर भी उनका स्वागत किया गया. 






बीजेपी राजस्थान ने इसका वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ''ट्रेन में आम आदमी से संवाद करते और उनकी समस्याओं को सुनते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.''


जोधपुर में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे CM भजनलाल शर्मा


जोधपुर पहुंचने पर वह एस. एन. मेडिकल कॉलेज गए जहां उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम  ‘मन की बात’को सुना. सीएम भजनलाल ने कहा कि विकसित राष्ट्र के गौरवमय संकल्प को केंद्र में रखते हुए राष्ट्रसेवक नरेंद्र मोदी जी ने देश की गरिमामय संस्कृति, प्रगतिशील भारत और उन्नत भविष्य के विषय में अपने विचार साझा किए.


बता दें कि आज यानी 25 अगस्त को जोधपुर में राजस्थान हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में होना जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. इसे देखते हुए ही सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे हैं जो वहां पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान हाई कोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे.


ये भी पढे़ं- ...जब अशोक गहलोत ने याद किए अपने वकालत के दिन, जोधपुर बेंच का जिक्र कर कहा कुछ ऐसा