अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी से मिले CM भजनलाल शर्मा, क्या हैं संकेत?
PM Modi- Bhajan Lal Sharma Meets: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब वह पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे हैं.
CM Bhajan Lal Sharma Meets PM Modi: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार 17 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच मुलाकात का क्या मुद्दा है, ये अभी साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि राजस्थान के बीजेपी संगठन में बड़े उलटफेर हो सकते हैं. ये मुलाकात भी इसी से जुड़ी हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते 10 जून को सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी. कांग्रेस को सत्ता से हटाकर बीजेपी ने भारी मतों के अंतर से सरकार बनाई थी. इसके 6 महीने बाद ही लोकसभा चुनाव हुए और बीजेपी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. कुल 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी इस बार 14 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा.
राजस्थान में पार्टी संगठन में हो सकता है फेरबदल?
विधानसभा में जीत के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं. हार का आकलन करते हुए बीजेपी नेतृत्व ने कई वजहों पर विचार मंथन किया. एक वजह यह भी सामने आई कि हो सकता है राजस्थान की जनता बीजेपी की राज्य सरकार से नाराज है, जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है. वहीं, अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऐसे में बीजेपी के संगठन और राज्य के नेतृत्व में परिवर्तन हो सकता है.
सीएम भजनलाल ने अमित शाह को दिया था सीटों का ब्योरा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राजस्थान में हारी गई सीटों का ब्योरा सौंपा था. इसी के साथ राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव के कयास लगने लगे.
यह भी पढ़ें: कोटा में होटल फेडरेशन की बैठक, व्यवसाइयों ने पर्यटन को लेकर जताई चिंता, दी ये सलाह