CM Bhajan Lal Sharma New OSD: राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके अगले दिन ही सीएम शर्मा के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त कर दिया गया. इसक जिम्मेदारी RAS योगेश श्रीवास्तव को दी गई है. कार्मिक विभाग ने आरएएस योगेश श्रीवास्तव का पदस्थापन कर इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार 15 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने भी शपथ लेकर अपना कार्यभार संभाला. वहीं, राजस्थान के सीएम ने सचिवालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला.
जानें कौन हैं OSD RAS अधिकारी योगेश श्रीवास्तव
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव धौलपुर के रहने वाले हैं और आरएएस बैच 2008 के अधिकारी हैं. उनका जन्म 1 अगस्त 1970 के धौलपुर में हुआ. ओएसी योगेश श्रीवास्तव पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में चल रहे थे. अब उन्हें विशेष अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 53 वर्षीय योगेश श्रीवास्तव के पास B.Com और M.Com की डिग्री है. इसके बाद उन्होंने आरएएस की परीक्षा पास की.
राजस्थान सीएम ने अपने जन्मदिन पर ली शपथ
जानकारी के लिए बता दें कि भजनलाल शर्मा ने जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित के भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को शपथ दिलाई. 15 दिसंबर को ही नवनियुक्त सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी था.
इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल भी शामिल हुए. इसके अलावा, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
यह भी पढ़ें: Rajasthan BJP Government: मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन मोड में भजनलाल शर्मा, SIT गठन के साथ लिए ये 3 बड़े फैसले