Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने दिल्ली कोचिंग हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मौत का समाचार बेहद व्यथित करने वाला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली हादसे से सबक सीखते हुए राजस्थान सरकार गंभीर है. दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं. कोचिंग संस्थानों में मानकों की जांच की जायेगी.


राजस्थान सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है. नगरीय क्षेत्रों में संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राधिकरणों, न्यासों, नगर निगमों, परिषदों एवं पालिकाओं को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कोचिंग संस्थानों और संचालकों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.






दिल्ली हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जारी किये आदेश


बता दें कि दिल्ली के राव आईएएस स्टडी सर्किल की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. तीन छात्रों की मौत से देश भर में शोक की लहर दौड़ गयी. दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड में हैं. जगह जगह कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिये गये हैं. नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. कोचिंग संस्थानों की जांच से संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन की टीमें अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों पर छापामार कार्रवाई कर रही हैं. 


राजस्थान में 24 मेजर मिनरल ब्लॉकों की ई-नीलामी शुरू, 100 माइनिंग ब्लॉक तक पहुंचाने की है योजना