'मंत्री तीन दिन जयपुर में लोगों की समस्याओं की करें सुनवाई, CM भजनलाल शर्मा का निर्देश
Jaipur News: पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंतिम बजट में लोक लुभावनी घोषणाएं की गयी, लेकिन उन घोषणाओं को धरातल पर नहीं उतारा.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचा विकसित राज्य की आधारशिला होती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बजट में आधारशिला को मजबूती देने का प्रावधान है. बजट में स्वास्थ्य-शिक्षा के साथ-साथ सड़कों एवं बुनियादी ढांचे के विकास पर भी जोर दिया गया है.
सीएम आवास पर मुख्यमंत्री शर्मा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की आभार सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बजट में पांच साल की रूपरेखा के साथ-साथ विकसित ‘राजस्थान-2047’ की संकल्प सिद्धि को पूरा करने की प्रतिबद्धता दिखाई गई है. पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम बजट में लोक लुभावनी घोषणाएं की गयी. लेकिन उन घोषणाओं को धरातल पर नहीं उतारा.
'मजबूत बुनियादी ढांचा विकसित राज्य की आधारशिला'
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने पहले ही बजट में महिला, युवा, किसान, गरीब सहित सभी वर्गों का सशक्तिकरण करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किए हैं. प्रावधान बीजेपी सरकार के ‘विजन’ को दर्शाता है." मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि समस्याओं से वाकिफ होने के लिए लगातार आमजन से संपर्क एवं संवाद करें.
लोगों की समस्याओं को सुनें जनप्रतिनिधि- मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा, "मंत्री सप्ताह के तीन दिन जयपुर में रहकर जनता की समस्याओं की सुनवाई करें. विधायक प्रत्येक 15 दिनों में और मंत्री प्रत्येक सात दिनों में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा करें." शर्मा ने कहा कि ‘विकसित राजस्थान’ के विकास की शुरुआत गांव की समृद्वि से होगी. उन्होंने कहा कि गांवों में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली सहित आधारभूत सुविधाओं सहित आधुनिक तकनीकयुक्त नवाचार किए जा रहे हैं, जिससे गांव का निवासी शहर की तरफ पलायन न करे.
ये भी पढ़ें- टीकाराम जूली ने महात्मा गांधी और सावरकर पर दिया था बयान, अब BJP विधायक ने लिखा पत्र, जानें क्या कहा