Rajasthan Lok Sabha Elections: सीएम भजनलाल को हैट्रिक की उम्मीद, कहा- 'पिछले बार से ज्यादा अंतर से हम BJP को...'
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है. यहां नर्मदा का पानी लाया जाएगा.
Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के जोधपुर दौरे से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) आज (19 अप्रैल) को एक दिवसीय दौरे पर विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से अगवानी के साथ स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री शर्मा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि इस बार भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ जीत मिलेगी.
सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रदेश में 25 की 25 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार हैट्रिक बनाएंगे. 2014 और 2019 में जीते थे. और अब 2024 में पिछली बार से भी अधिक अंतर से जीतकर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूती प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में पानी की समस्या है उसके समाधान के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
पर्यटन और उद्योग विकसित करने पर ध्यान - भजनलाल
सीएम भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी के बाद नर्मदा का पानी लाने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा कच्ची नहर को पक्का करने के लिए बजट दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पानी और बिजली है. उसके बाद पर्यटन और उद्योगों को विकसित करने की प्राथमिकता रहेगी.
जाति समीकरण बिठाने इनके साथ हुई बैठक
एयरपोर्ट से सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर के होटल नोवेटल पहुंचे. जहां उनका स्वागत किया गया है. 13 सीटों पर फोकस करते हुए. जातिगत समीकरण बैठाने के लिए होटल में राजपूत समाज और देवासी समाज के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे. होटल नोवेटल में केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, शहर विधायक अतुल भंसाली और सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने स्वागत किया.
राजपूत समाज की बैठक में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल भी मौजूद रहे. विभिन्न समाज से बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भोपालगढ जाएंगे ओर वहा से लौटकर उदयपुर रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें- मेवाड़-वागड़ में अशोक गहलोत की सभा तय, राहुल-प्रियंका गांधी की रैली पर अब भी संशय बरकरार