Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेवाड़ की वैभवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में अरविंद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधायक रविंद्र सिंह भाटी, राज्य सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर शोक प्रकट किया है.


पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का 81 साल की उम्र में रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने शंभू निवास में अंतिम सांस ली. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सद्सय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अरविंद सिंह का इलाज उदयपुर स्थित आवास पर किया जा रहा था. बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि सोमवार को पिता का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार में देश-विदेश से लोगों के पहुंचने की संभावना है.


नहीं रहे पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, "मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह का निधन अत्यंत दुखद है. उन्होंने मेवाड़ की वैभवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व और अनुकरणीय चरित्र भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे."


CM समेत राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने जताया दुख


वसुंधरा राजे ने एक्स पर लिखा, "महाराज अरविंद सिंह मेवाड़ के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दुखद है।.उन्होंने उदपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पर्यटन के क्षेत्र में किए गए प्रयास सदैव याद रहेंगे. शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें."


विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, "मेवाड़ राजवंश के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने उदयपुर को पर्यटन के मानचित्र पर नई ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी सेवाएं और योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को असीम दुख सहन करने की शक्ति दें."


राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक्स पर लिखा, "मेवाड़ राजवंश के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह का निधन अत्यंत दुखद है. उनकी सेवाएं और योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे."


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को दुख सहन करने की हिम्मत प्रदान करे."


गौरतलब है कि अरविंद सिंह भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के बेटे थे. पिछले साल नवंबर में अरविंद सिंह के बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था. महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से उदयपुर में शोक की लहर है. 



ये भी पढ़ें- Rajasthan: 'पवनपुत्र' की आज्ञा से आएगा पशु परिचर भर्ती का रिजल्ट! बोर्ड के अध्यक्ष का जवाब हुआ वायरल