Bharat Jodo Nyay Yatra In Banswara: कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के कई हिस्सों में न्याय यात्रा निकल रहे है. अब यह न्याय यात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है.वागड़ यानी राजस्थान का बांसवाड़ा जिला. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी में तैयारियों की बैठक चल रही है. 


इसी बीच एक जानकारी यह सामने आई कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बांसवाड़ा में दौरा रहेगा. उनके प्रस्तावित दौरा के अनुसार वह 5 या 7 मार्च को बांसवाड़ा आ सकते है. इसमें चर्चाएं है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस को झटका लगा सकता है. जानिए बीजेपी और कांग्रेस की क्या तैयारी है.


पूर्व मंत्री ने कहा न्याय यात्रा के लिए चल रही तैयारी
वागड़ में कांग्रेस सरकार के दो मंत्री रहे, जो महेंद्रजीत सिंह मालवीय और अर्जुन बामनिया थे. इसमें महेन्द्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी में चले गए, जिससे अब अर्जुन बामनिया तैयारियों की बैठक ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि 7 मार्च को मध्य प्रदेश के रतलाम से बांसवाड़ा के दानपुर ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रवेश करेगी. इसके बाद बांसवाड़ा में जनसभा होगी. फिर उसी रूट से आगे चलते हुए जिले के बड़ोदिया, कलिंजरा होते हुए भिलकुआं और मोना डूंगरा में स्वागत होगा, फिर गुजरात में प्रवेश करेंगे. इस न्याय यात्रा के लिए बैठक भी रखी गई. ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता उनकी इस यात्रा में शामिल होंगे. 


बीजेपी की यह तैयारी
बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष लाभ चंद पटेल के नेतृत्व में पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, धन सिंह रावत सहित अन्य वागड़ के दिग्गज नेता मंगलवार को सीएम से मिले और उन्हें वागड़ आने का न्योता दिया. न्योते के पीछे कार्यक्रम क्या होना है इसको लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि महेन्द्रजीत सिंह मालवीय जिस तरह से बीजेपी में आए है, उसी तरह अन्य भी कांग्रेस के पदाधिकारी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इसी का कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम ने सीएम भजनलाल आएंगे. अब बीजेपी के इस कार्यक्रम को देखते हुए चर्चा है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस को झटका लग सकता है.


ये भी पढ़ेंं: Lakhi Mela 2024: खाटू श्याम का लक्खी मेले का आरंभ 11 मार्च से, इन चीजों पर प्रसाशन ने लगाई रोक, गाइडलाइंस जारी