(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: सीएम भजनलाल कैबिनेट रामलला के दर्शन के लिए रवाना, फ्लाइट में भक्तिमय माहौल, मंत्रियों ने गाया भजन
Rajasthan Cabinet Ayodhya Visit: ऱाजस्थान की कैबिनेट अपने तय शेड्यूल के अनुसार अयोध्या के लिए रवाना हो गई. सीएम समेत कैबिनेट के मंत्री सोमवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे.
Rajasthan News: राजस्थान की कैबिनट रामलला (Ramlalla) के दर्शन के लिए सोमवार को अयोध्या (Ayodhya) रवाना हुई. इस काफिले में सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) के अलावा बीजेपी के पदाधिकारी भी मौजूद हैं जो रामलला के दर्शन करेंगे. बता दें कि बीजेपी शासित राज्यों की कैबिनेट के लिए अयोध्या (Ayodhya) आने का प्रोग्राम पहले से ही तय कर दिया गया था और श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए हर राज्य को अलग-अलग दिन आवंटित किया गया है.
इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो इन्हीं में से किसी एक मंत्री ने बनाया है. वीडियो में मंत्री 'रघुपति राघव राम' भजन गाते हुए भी नजर आए. सीएम भजनलाल सबसे आगे की कुर्सी पर बैठे दिखे और उन्हें गले में 'राधे-राधे' लिखा गमछा भी डाल रखा था. वहीं, अयोध्या निकलने से पहले राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मीडिया से बात की और कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें अयोध्या जाने का मौका मिल रहा है.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma leaves for Ayodhya with his cabinet and council of ministers. Along with the CM, many BJP officials and leaders will offer prayers in the Ram Mandir.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 11, 2024
Video Source: CMO pic.twitter.com/dDbTe1x8Aj
जनता को सक्षम बनाने की करेंगे प्रार्थना- राज्यवर्धन राठौर
राठौर ने कहा, ''इस देश की श्रद्धा, हमारे धर्म के रक्ष और देश की जनता के कारण रामलला का स्थान 550 साल बाद स्थापित हुआ है. सब वहां दर्शन के लिए जा रहे हैं.यह हमारा सौभाग्य है कि हमें दर्शन करने का अवसर मिला है. उनसे प्रार्थना करेंगे और आशीर्वाद लेंगे कि राजस्थान की एक-एक जनता को हम सक्षम बनाएं. राजस्थान का विकास शानदार तरीके से हो. पूरे देश का विकास हो 2047 भारत विकसित राष्ट्र बन जाए.''
अब तक इन राज्यों की कैबिनेट ने किया दौरा
बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों के लिए अयोध्या आने की अलग-अलग तारीख तय की गई है. वहीं, जब जो राज्य की कैबिनेट अयोध्या जा रही है वह राम जन्मभूमि ट्रस्ट को अपना शेड्यूल भेज रही है. इससे पहले महाराष्ट्र, गोवा, असम, गुजरात, राजस्थान हरियाणा, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड कैबिनेट और मध्य प्रदेश की कैबिनेट का अयोध्या दौरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: बीजेपी में कांग्रेस के कई नेताओं के शामिल होने से ये नेता 'परेशान', इन सीटों पर बढ़ी टेंशन