Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में आदिवासी विरोधी गतिविधियों पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को आदिवासी समाज से ऐसी गतिविधियों के प्रति सावधान रहने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों की भी मिलीभगत है. शर्मा ने आगे कहा कि, कुछ लोग आदिवासी भाई बहनों को बहला-फुसलाकर गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने इस दौरान किसी का नाम लिए बगैर कहा कि, "आदिवासी हितों के विरोधी लोगों की गतिविधियां हमसे छुपी नहीं है. हमें पता है कि यहां से योजना बनाकर लोगों को दूसरे स्थान पर भेजा जाता है और वहां से ब्रेनवाश करके वापस लाया जाता है.
सीएम ने लोगों को संभलने के लिए कहा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आदिवासी विरोधी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल सरकारी कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि, "मेरा सीसीटीवी कैमरा हर जगह लगा हुआ है, जो मेरे आदिवासी भाइयों और युवाओं को बरगलाने की कोशिश करेगा और सरकार से सैलरी भी लेगा, तो ऐसा मैं होने नहीं दूंगा."
उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "आप संभलिए, ये वो लोग हैं जो सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं और आपके बच्चों को दूसरे स्थानों पर भेजने का काम भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहने की जरूरत है, क्योंकि इनको पता है अगर आदिवासी भाइयों के बच्चे पढ़ लिख जाएंगे तो इन्हें कोई पूछने वाला नहीं होगा. ये भावनाओं को भड़का कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं."
हमारी सरकार ने हमेशा आदिवासियों के लिए काम किया
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए हमारी सरकार ने हमेशा से काम किया है. वागड़ क्षेत्र में आदिवासी बहुल डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में आते हैं. इस क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत और उनकी पार्टी भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं को इस क्षेत्र के विकास को लेकर किसी भी तरह की कोई चिंता नहीं है. भाजपा की सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए हमारी सरकार बनते ही हमने सभी क्षेत्रों में प्रभावी रूप से विकास का काम किया है.
भजनलाल शर्मा ने ये भी कहा कि, "हमने युवाओं से कहा है कि आप मेहनत कीजिए आपको रोजगार मिलेगा. हमने अपने पांच साल के कार्यकाल में 4 लाख नौकरियों का वादा किया है और अपने कार्यकाल के पहले साल में 1 लाख नौकरियों का देने का वादा किया है. अभी हमने कैबिनेट में 90 हजार रिक्तियों की मंजूरी दे दी है."
रिक्त पदों को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया
राज्य में रिक्त पदों को लेकर मुख्यमंत्री शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में फोर्थ ग्रेड सफाई कर्मचारी व चालकों के हजारों पद खाली रखें. अगर वो छह साल पहले हमारे युवाओं को नौकरी दे देते तो इनका क्या जाता? इनकी नियत में ही खोट थी. शर्मा ने कहा की कांग्रेस ने हमेशा से इसी तरह से काम किया है. झूठ और लूट की राजनीति की है. उन्होंने भ्रष्टाचार की राजनीति की है. इसलिए वे किसान, मजदूर के बेटे को रोजगार नहीं देना चाहते थे.
हमारी सरकार गौरव दिवस मनाएगी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मानने की पहल पीएम नरेंद्र मोदी ने की, हमारी सरकार 15 नवंबर को हर इलाके में आदिवासी दिवस मनाएगी. राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरसी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- सिरोही में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां और कुल्हाड़ी, दो महिला समेत 8 लोग गंभीर