Bharatpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार (5 फरवरी) से भरतपुर के दो दिवसीय दौरे पर आये हैं. आज यानी 6 फरवरी सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्राचीन बांके बिहारी मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर देश, प्रदेश में खुशहाली और अमन चैन की कामना की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को भरतपुर किले में स्थित प्राचीन बांके बिहारी मन्दिर में दर्शन किए. मुख्यमंत्री शर्मा ने धर्मपत्नी गीता शर्मा के साथ दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली, सुख-समृद्धि और उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री को शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया.
Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, भरतपुर में मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र का किया उद्घाटन
सतपाल सिंह, भरतपुर
Updated at:
06 Feb 2024 07:54 PM (IST)
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन उन्होंने भरतपुर के ट्रैफिक चौराहे पर मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन किया.
सीएम भजनलाल शर्मा बांके बिहारी मंदिर पहुंचे
NEXT
PREV
मुख्यमंत्री के बांके बिहारी दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी भी साथ रहीं है. बांके बिहारी मंदिर में भरतपुर सांसद रंजीता कोली, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म नदबई विधायक जगत सिंह और डीग-कुम्हेर के विधायक शैलेष सिंह के अलावा बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी पहुंचे. इस मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री का दुप्पटा ओड़ा कर और माला पहनाकर स्वागत भी किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं और भरतपुर के लोग उनसे काफी उम्मीद भी रखते हैं. भरतपुर के लोगों को परेशानी न हो या छोटे-छोटे काम के लिए जयपुर न जाना पड़े, इस लिए आज मुख्यमंत्री ने भरतपुर के ट्रैफिक चौराहे पर मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया.
सीएम भजनलाल शर्मा ने दी भरतपुर को सौगात
सीएम भजनलाल ने आमजन से रूबरू होते हुए कहा कि अब समस्याओं के निराकरण के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ेगा. जनसुनवाई केंद्र में समयबद्ध तरीके से और जल्दी निराकरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री के तरफ से की गई जनसुनवाई में लोगों ने व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के साथ सामुदायिक विकास और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित परिवाद दिए. सीएम ने जनसुनवाई में आए अतिक्रमण से संबंधित मामलों में नगर निगम, यूआईटी को जांच कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. विभिन्न क्षेत्रों में आवासीय पट्टो से संबंधित प्रकरणों में उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शहरी क्षेत्र में आवासीय पट्टों से वंचित नहीं रहेगा. प्रत्येक पात्र परिवार को पारदर्शिता के साथ समय पर पट्टे दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने पिछले 1 वर्ष में नगर विकास न्यास के द्वारा जारी किए गए आवासीय पट्टों की जांच के लिए जिला कलेक्टर को निर्देश दिए.
जनसुनवाई केंद्र पर प्रत्येक परिवाद की होगी जांच
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और विभिन्न संगठनों की तरफ से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास से संबंधित सुझाव भी प्रस्तुत किये. मुख्यमंत्री ने नागरिकों से रूबरू होते हुए कहा कि जनसुनवाई केंद्र में नियमित रूप से प्रत्येक नागरिक की संवेदनशीलता से सुनवाई की जाकर प्रत्येक परिवाद की जांच की जाएगी और संबंधित विभागों से त्वरित निराकरण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब भरतपुर संभाग के नागरिकों को जनसुनवाई के लिए जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं है, स्थानीय स्तर पर ही प्रत्येक प्रकरण की मॉनिटरिंग की जाकर समयबद्ध तरीके से त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
Published at:
06 Feb 2024 07:54 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -