CM Bhajanlal Sharma Reach Udaipur: उदयपुर शहरवासियों को हर वक्त पीने के पानी की उपलब्धता हो, इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने करीब 1600 करोड़ रुपये की देवास तृतीय और चतुर्थ बांध परियोजना का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सहित उदयपुर के विधायक मौजूद थे. शिलान्यास के बाद सीएम भजनलाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में शब्दों से अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर वार और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा पर प्रहार किया.
साथ ही सीएम ने अपने संबोधन में मेवाड़ वागड़ के पर्यटन पर भी जोर दिया. उन्होंने विकास कार्यों के साथ उदयपुर पर्यटन का विजन भी रखा. सीएम ने कहा "यह महाराणा प्रताप की भूमि है. उन्होंने कहा महाराणा प्रताप से जुड़ी राजतिलक स्थली हो, जंहा उन्होंने हथियार रखे वह गुफा हो (मायरा की गुफा) या अन्य जहां उन्होंने मेवाड़ के लिए काम किया, उन सभी स्थलों को पर्यटन स्थल बनाने के लिए महाराणा प्रताप सर्किट की घोषणा की गई है. इसके लिए 100 करोड़ का बजट रखा है. जरूरत पड़ी तो और बजट देंगे."
उदयपुर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप ने उभरा- सीएम भजनलाल
उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप ने उभरकर सामने आ रहा है. बेणेश्वर धाम, मानगढ़ और प्रतापगढ़ में सीतामाता अभ्यारण्य को जोड़कर भी सर्किट की घोषणा की गई है. माही के 100 टापुओं को भी विकसित करने का प्रयास रहेगा. उन्होंने उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का नाम भी लिया, जिसमें उन्होंने झीलों, जंगल, महल, उद्यान आदि पर बात की. उन्होंने कहा कि ऐसे काम किए जाएंगे कि, उदयपुर में पर्यटकों की आमद बढ़े और लोगों को फायदा हो. बता देंं प्रदेश में हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के तबादले हुए, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर राज्य सरकार पर हमलावर हुई.
कांग्रेस ने सरकार पर जातिगत आधार और दुर्भावनापूर्ण ट्रांसफर करने का आरोप लगाया. इस पर सीएम भजनलाल ने कहा कि, गहलोत सरकार में ट्रांसफर काम खर्ची से होते थे. उनको वो दिन याद आते हैं कि किस तरह से खर्ची से कम चलता था. उद्योग चलता था. उन्होंने यह भी कहा की राहुल गांधी न्याय यात्रा निकले हैं. उन्होंने ये यात्रा गहलोत सरकार के समय क्यों नहीं निकली, जब प्रदेश अपराध में नंबर वन था. इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं भी गिनाईं.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: 'मुगलों की वजह से बदली शादी में सात फेरों की परंपरा', BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान