Rajasthan: 'अटल केंद्र बना राजीव केंद्र, अन्नपूर्णा रसोई बनी इंदिरा रसोई' CM भजनलाल बोले- कांग्रेस बदलती है योजनाओं के नाम
Udaipur News: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने हमारी श्री अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई योजना कर दिया था. साथ ही कांग्रेस ने इंदिरा रसोई के नाम पर जमकर धांधली भी की है.
![Rajasthan: 'अटल केंद्र बना राजीव केंद्र, अन्नपूर्णा रसोई बनी इंदिरा रसोई' CM भजनलाल बोले- कांग्रेस बदलती है योजनाओं के नाम CM Bhajanlal Sharma said congress used to change schemes name as atal kendra changed to rajiv kendra Rajasthan: 'अटल केंद्र बना राजीव केंद्र, अन्नपूर्णा रसोई बनी इंदिरा रसोई' CM भजनलाल बोले- कांग्रेस बदलती है योजनाओं के नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/95e8dbe65ead66381579f0eb670439751704941096401489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) बुधवार (10 जनवरी) को उदयपुर (Udaipur) के दौरे पर थे. यहां सीएम भजनलाल ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शिविर का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने भ्रष्टाचार को जमकर संरक्षण दिया है. हम सारे मामलों की जांच करवाएंगे और किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे.
वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस कहती हैं कि हम योजनाओं के नाम बदलते हैं. हम ऐसा नहीं करते, कांग्रेस सरकार ने ऐसा किया है. हमारे अटल केंद्र का नाम बदलकर राजीव गांधी केंद्र कर दिया गया. उन्होंने हमारी अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी रसोई योजना कर दिया. इन्होंने इन योजनाओं में घोटाला भी किया है, जिसकी जांच होगी.
#WATCH | Ajmer | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "They (Congress) say that we change (the names of) schemes. We don't do that, Congress Government did that. Our Atal Kendra was renamed as Rajiv Gandhi Kendra. They renamed our Annapurna Yojana as Indira Gandhi Rasoi… pic.twitter.com/z4iIhCNGoE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 10, 2024
इंदिरा गांधी रसोई योजना में हुआ घोटाला
इंदिरा गांधी रसोई योजना में 200 लोगों के खाना की व्यवस्था थी तो हर रोज 200 लोगों ने ही खाना खाया है, जबकि कभी ज्यादा लोग भी हो सकते हैं, कभी कम भी हो सकते हैं. पहले थाली में 450 ग्राम अनाज दिया जाता था, लेकिन हमने इसमें मोटा अनाज भी शामिल कर दिया है. हम इसी पैसे में 600 ग्राम अनाज दे रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल ने अशोक गहलोत सरकार के दौरान हुए पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि हमने सरकार में आने से पहले युवाओं से वादा किया था कि बीजेपी सरकार युवाओं से धोखा करने वालों को नहीं छोड़ेगी.
युवाओं के साथ नहीं होगा धोखा
हमने पेपर लीक मामले में विशेष जांच दल का गठन किया है. उसके बाद पेपर लीक से जुड़े हुए लोगों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. उन्होंने युवाओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम किसी भी युवा के साथ धोखा नहीं होने देंगे. रविवार को राज्य में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई. इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई. शांतिपूर्ण ढंग से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)