Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) बुधवार (10 जनवरी) को उदयपुर (Udaipur) के दौरे पर थे. यहां सीएम भजनलाल ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शिविर का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने भ्रष्टाचार को जमकर संरक्षण दिया है. हम सारे मामलों की जांच करवाएंगे और किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे.


वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस कहती हैं कि हम योजनाओं के नाम बदलते हैं. हम ऐसा नहीं करते, कांग्रेस सरकार ने ऐसा किया है. हमारे अटल केंद्र का नाम बदलकर राजीव गांधी केंद्र कर दिया गया. उन्होंने हमारी अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी रसोई योजना कर दिया. इन्होंने इन योजनाओं में घोटाला भी किया है, जिसकी जांच होगी.





इंदिरा गांधी रसोई योजना में हुआ घोटाला
इंदिरा गांधी रसोई योजना में 200 लोगों के खाना की व्यवस्था थी तो हर रोज 200 लोगों ने ही खाना खाया है, जबकि कभी ज्यादा लोग भी हो सकते हैं, कभी कम भी हो सकते हैं. पहले थाली में 450 ग्राम अनाज दिया जाता था, लेकिन हमने इसमें मोटा अनाज भी शामिल कर दिया है. हम इसी पैसे में 600 ग्राम अनाज दे रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल ने अशोक गहलोत सरकार के दौरान हुए पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि हमने सरकार में आने से पहले युवाओं से वादा किया था कि बीजेपी सरकार युवाओं से धोखा करने वालों को नहीं छोड़ेगी.


युवाओं के साथ नहीं होगा धोखा
हमने पेपर लीक मामले में विशेष जांच दल का गठन किया है. उसके बाद पेपर लीक से जुड़े हुए लोगों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. उन्होंने युवाओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम किसी भी युवा के साथ धोखा नहीं होने देंगे. रविवार को राज्य में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई. इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई. शांतिपूर्ण ढंग से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई.



ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर का तैराक युग दूसरी बार बना नेशनल चैंपियन, तीन गोल्ड किए अपने नाम, अब यह है लक्ष्य