Rajasthan News: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों - रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने सीएम अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया.  इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि कांग्रेस की तीन उम्मीवार राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. वहीं सीएम गहलोत ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त कर राज्य का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.


सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'हमारे सभी तीन उम्मीदवार राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में जीतेंगे. बीजेपी ने सुभाष चंद्रा को मैदान में उतारा है. वे (बीजेपी) जानते हैं कि उनके पास पर्याप्त वोट नहीं हैं तो वे क्या करेंगे. खरीद-फरोख्त कर राज्य का माहौल खराब करेंगे.' बीजेपी ने राजस्थान से बीजेपी के छह बार विधायक रहे घनश्याम तिवारी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है. आज नामांकन की आखिरी तारीख है.






जानिए- कौन हैं ये दिग्गज नेता?


रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा से संबंध रखते हैं. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वे हरियाणा के नरवाना और कैथल से विधायक और भूपेंद्र हुड्डा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. ओम प्रकाश चौटाला को दो बार चुनाव में हरा चुके हैं. पिछला विधानसभा चुनाव और उससे पहले उपचुनाव हार चुके हैं. उन्हें राहुल गांधी का करीबी भी माना जाता है.


मुकुल वासनिक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सीईसी प्रभारी हैं. यूपीए सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वे 1984 में पहली बार महज 25 साल की उम्र में सांसद बने थे. राजनिति में उनका लंबा अनुभव है.


प्रमोद तिवारी यूपी से संबंध रखते हैं. यूपी के प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट पर उनका दबदबा है. वे यहां से लगातार 9 बार चुनाव जीत चुके हैं. रामपुर खास सीट से 10 बार विधायक रहे हैं. उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रहे हैं. प्रमोद तिवारी साल 2014 में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे. 


 ये भी पढ़ें- 


Udaipur के बांसवाड़ा में खुलेगा पहला वैदिक गुरुकुल, इस यूनिवर्सिटी में प्राचीन और आधुनिक संगम से दी जाएगी छात्रों को शिक्षा


Rajasthan: राजस्थान में आज तीन घंटे तक नहीं मिलेगा पंट्रोल और डीजल, जानिए टाइमिंग और वजह