Jodhpur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मंगलवार शाम जोधपुर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. गहलोत भी हमेशा की तरह सभी से खुलकर मिले. सर्किट हाउस से वे अपनी बड़ी बहन के जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी उनके साथ रहे. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे हमारे चौमुखी विकास के एजेंडे को लेकर जाएंगे अब जनता को सोचना है आगे क्या करना है.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि ED, CBI और ज्यूडिशरी पूरे दबाव में चल रही है. जोधपुर में तो यह नजारा आप देख चुके हैं. नरेंद्र मोदी जी के भाई जोधपुर और पाली आते रहते हैं लेकिन उनका राजनीति से कोई मतलब नहीं है अगर गुजरात में हमारी सरकार होती तो उनके घर पर कार्रवाई करती तो कैसा लगता.


अग्निपथ योजना से युवा आक्रोशित


अग्निपथ स्कीम को लेकर युवा आक्रोशित है. इतनी बड़ी योजना लाने से पहले विपक्ष के साथ बातचीत होना भी जरूरी था. यह लोकतंत्र है जितने भी रिटायर्ड जनरल, कर्नल हैं उन सब ने इस स्कीम का विरोध किया है. वहीं राहुल गांधी जी को पूछताछ के लिए बुलाया गया लंच करने तक का मौका नहीं दिया गया. देश में ऐसा माहौल बन गया है हर कोई आक्रोशित नजर आ रहा है. राहुल गांधी जी ने कहा था कि देश में केरोसिन छिड़क दिया गया है जहां भी चिंगारी पड़ेगी वहां आग लगेगी.


इन्हें राज करना नहीं आता
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश की सत्ता इन्हें मिल गई है पर इनको राज करना नहीं आता है. देश में महंगाई किस कदर बढ़ रही है रुपया कितना कमजोर हो रहा है डॉलर कितना बढ़ रहा है यह इनको समझ ही नहीं है. 70 साल तक कांग्रेस ने जो कुछ किया उसी की बदौलत देश आज यहां तक पहुंचा है मोदी जी जब विदेशों में जाते हैं वहां पर जो मान सम्मान मिलता है उसको लेकर कभी भी नहीं कहा कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे उन्होंने बहुत कुछ किया है.


राहुल और सोनिया गांधी को जेल में डालने की सोच रहे हैं
वहीं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के भाई के घर सीबीआई को भेजा. 15 साल पुराने मामले को लेकर नई FIR दर्ज की गई. इसी तरह से राहुल गांधी से 6 दिनों से पूछताछ की जा रही है. बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत बनाने और सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जेल में डालने की सोच रहे हैं लेकिन इनको पता नहीं है कि ऐसा नहीं हो पाएगा.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur News: पति ने घर से निकाला तो प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी, परिजनों के डर से HC में लगाई गुहार, पुलिस सुरक्षा के आदेश


International Yoga Day 2022: कोटा सेन्ट्रल जेल के कैदियों ने किया योग, बैरक में हुआ सीधा प्रसारण