Rajasthan CM Ashok Gehlot: कोटा में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार, पीएम मोदी, आरएसएस और लोकसभा अध्यक्ष के साथ ही हड़ताली चिकित्सकों पर जमकर बरसे. उनके तेवर बेहद ही तीखे नजर आए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने से साफ हो गया है बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा से बोखला गई हैं. 


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हिन्दुस्तान में हिन्दू राष्ट्र की मांग उठना बेहद चिंता की बात है, क्योंकि यह हमें विखंडन की ओर ले जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भागवत के हिन्दू राष्ट्र की मांग के बाद अब अमृतपाल जैसों को भी खालिस्तान की बात करने की हिम्मत मिल गई है. ये बेहद चिंताजनक है. सरकार को सारे काम छोड़कर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या छोड़कर जाना चाहते हैं.


राहुल गांधी के लिए एक हुआ विपक्ष


अशोक गहलोत ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया. उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा कि लोकसभा में निष्पक्षता से काम नहीं हो रहा है. लोकसभा में दबाव में काम हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे ने विपक्ष के सभी धड़ों को एक कर दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर पॉलिटिकल पार्टियों पर जनता का दबाव रहता है. देशहित में सभी पार्टियों को एक होना पड़ेगा और मुकाबला करना पड़ेगा.


डॉक्टर्स की हड़ताल के पीछे आरएसएस की लॉबी


डॉक्टर्स की चल रही हड़ताल के बारे में गहलोत ने कहा कि डॉक्टर्स की चीफ सेकेट्री से बात हुई, इनके सारे सुझाव मान लिए, उसमें बाद में चार-पांच गद्दार डॉक्टर आए और डॉक्टर्स से कहा हमें नहीं पूछा, कैसे चले गए. वह आरएसएस के डॉक्टर्स थे. उन्होंने कहा कि मैं आरोप लगा रहा हूं और सच्चाई बता रहा हूं. कुछ डॉक्टर्स दिल्ली से आए और हमसे बिना मिले राज्यपाल से मिलकर चले गए. वह भी आरएसएस के डॉक्टर्स थे. आरएसएस की लॉबी डॉक्टर्स को बर्बाद और गुमराह कर रही है.


कुछ डॉक्टर नेतागिरी कर रहे हैं


गहलोत ने कहा कि डॉक्टरी एक प्रतिष्ठत पेशा हैं, लेकिन कुछ डॉ. नेतागिरी कर रहे हैं. उन्हें जनहित में हड़ताल खत्म कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा अभी कानून पास हुआ है, नियम कायदे बनाना बाकी है, कुछ रह गया तो वह भी ठीक कर देंगे.


ये भी पढ़ेंः Doctor Against RTH: काले कपड़े पहनकर डॉक्टरों ने कोटा शहर में चलाई साइकिल, राइट टू हेल्थ बिल का किया विरोध