Rajasthan News: कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं कोटा के कोचिंग वाले, संडे को भी ले रहे हैं टेस्ट, एक दिन में दो आत्महत्याएं
Kota News: कोटा में स्टूडेंट के सुसाइड रोकने की तमाम कोशिशे फेल होती दिख रही हैं. सभी के संयुक्त प्रयास भी इन सुसाइड को रोक पाने में असफल हैं. कोचिंग संचालक कलेक्टर का आदेश भी नहीं मान रहे हैं.
Suicide in Kota: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड रोकने की तमाम कोशिशें फेल होती दिख रही हैं. सभी के संयुक्त प्रयास भी सुसाइड नहीं रोक पा रहे हैं. जिला कलक्टर के आदेश को कोचिंग संचालक नहीं मान रहे हैं. रविवार को टेस्ट बंद करने के आदेश के बाद भी टेस्ट लिए जा रहे हैं. इससे बच्चे डिप्रेशन में आ रहे हैं. एक स्टूडेंट ने टेस्ट देने के बाद कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. वहीं एक दूसरे स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगा लिया. अगस्त में कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्या का ये पांचवा मामला है. इस साल अब तक 24 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं.
दौडकर आया और छठी मंजिल से कूद गया
पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले 16 साले के आविष्कार संभाजी कासले ने अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया.वह रविवार का टेस्ट देकर आ रहा था.वह अचानक तेज दौड़ता हुआ आया और छठी मंजिल से कूद गया. वह तलवंडी इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था.वह अपने नाना-नानी के साथ ही रहता था. शव को एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है.फिलहाल आत्महत्या के कारण सामने नहीं आए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नंबर कम आने से तनाव में था छात्र
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि आविष्कार के पिछली बार हुए कोचिंग टेस्ट में कम नंबर आए थे. इसे लेकर वह तनाव में था.नंबर कम आने से वह डिप्रेशन में चल रहा था. स्टूडेंट की हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
पंखे से लटकर की आत्महत्या
दूसरी घटना रात की है. इसमें एक कोचिंग स्टूडेंट ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यहां भी जिला कलक्टर के आदेशों की धज्जियां उडाई गईं. फेन हैंगिंग डिवाइस लगाने के आदेश के बाद यहां डिवाइस नहीं थी.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड ने बताया कि बिहार निवासी आदर्श कोटा के लैंडमार्क में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. टेस्ट में उसके 720 में से 250 नम्बर आ रहे थे. वह रविवार को टेस्ट देकर आया था. उसने रात में सुसाइड कर लिया.
ये भी पढ़ें