Kota News: कोटा में स्टूडेंट की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक स्टूडेंट की मौत सभी के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है.बीते 6 माह में करीब 16 कोचिंग स्टूडेंट ने आत्महत्या की है. इससे परिवारों की हिम्मत टूट रही है. शुक्रवार रात को कोटा के महावीर नगर थर्ड इलाके में एक ओर कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.ये छात्र उत्तर प्रदेश के फैजुल्लनगर रामपुर का रहने वाला था. वह कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहा था. 


दो माह पहले ही आया था कोटा
महावीर नगर थाना पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश से कोटा दो माह पहले ही छात्र आया था. छात्र बहादुर सिंह (17) आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा में एक कोचिंग संस्थान से तैयारी कर रहा था. वह कोटा में महावीर नगर सैंकड में एक मकान में पीजी के तौर पर रह रहा था.शुक्रवार रात को उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया. शनिवार को सुबह जब उसका दोस्त कमरे पर गया तो घटना का पता चला. मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचवाया. पुलिस ने ही परिवार को सूचना दी. मृतक छात्र के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैं.


दोस्त ने सबसे पहले फांसी पर चढ़ा देखा


बहादुर के साथ अर्पित नाम का एक छात्र भी रहता था. दोनों साथ ही लाइब्रेरी जाते थे और तैयारी कर रहे थे. शुक्रवार को उसने लाइब्रेरी जाने से मना कर दिया. रात को सब सो गए, सुबह फिर से अर्पित बहादुर को साथ लेकर जाने के लिए पहुंचा तो उसने जवाब नहीं दिया, दरवाजा नहीं खोला तो जोर से दरवाजा को धक्का दिया तो सामने देखा बहादुर फांसी पर लटका हुआ है. उसने तुरंत ही मकान मालिक को सूचना दी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.


कोचिंग संस्थान ने आने से किया था मना 
तीन दिन से कोचिंग स्थान ने भी बहादुर को आने के लिए मना कर दिया था. बहादुर को दाद की बीमारी हो रही थी. उसके शरीर पर कई सारे निशान हो रहे थे.इससे भी वह परेशान चल रहा था.हालाकी यह जांच का विषय है कि उसने आखिर सुसाइड क्यों किया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढें


Udaipur Tourism: जून की तपती गर्मी में भी उदयपुर में टूटा पर्यटकों का रिकॉर्ड, एक लाख से अधिक देसी और इतने विदेशी पर्यटकों ने की सैर