Rajasthan Weather Report: राजस्थान में बारिश से बढ़ी ठंड, जानें प्रदेश के बड़े शहरों का मौसम अपडेट
बारिश की वजह से राजस्थान के प्रमुख शहरों की आबोहवा शुद्ध और साफ हो गई है. उदयपुर, कोटा जैसे शहर जो कुछ दिन पहले रेड जोन में थे, वे अब यलो और ग्रीन जोन में आ गए है. यहां एक्यूआई 200 से भी नीचे है.
Rajasthan Top Cities Weather and Pollution Report Today: राजस्थान में बारिश के बाद से मौसम में बहुत तबदीली आ गई है. इसकी वजह से राजस्थान के प्रमुख शहरों की आबोहवा को भी साफ कर दिया है. उदयपुर, कोटा जैसे शहर जो कुछ दिन पहले रेड जोन में थे, वे अब यलो और ग्रीन जोन में आ गए है. इन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लेवल 200 से भी नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 नवंबर से प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा और धूप निकलेगी. न्यूनतम तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी, जबकि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा और सुबह-शाम सर्दी बढ़ेगी. एक नज़र डालते हैं- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा के मौसम पर...
जयपुर
जयपुर में मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 132 रिकॉर्ड किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 87 रिकॉर्ड किया गया है.
कोटा
कोटा में मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. बारिश की वजह से मौसम में काफी बदलाव आया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 84 है.
ये भी पढ़ें-