MP-Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मकर संक्रांति पर एक बार फिर ठंड ने दी दस्तक, जानिए कैसा है MP का मौसम
Rajasthan and MP Ka Mausam: शनिवार से शुरू हुई शीतलहर की तीव्रता कल से बढ़ सकती है. राज्य में 15 से 17 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर व भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीतलहर चलेगी.
मकर संक्रांति पर राजस्थान के मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. राज्य के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में शीत लहर चलेगी और कुठ जिलों में पाला भी पड़ सकता है. बाकी जिलों का मौसम सामान्य रहेगा. वहीं मध्य प्रदेश के केवल एक जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
ठंड की हुई वापसी
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक शनिवार से जारी हुई शीतलहर की तीव्रता रविवार से बढ़ सकती है. राज्य में 15 से 17 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर व भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीतलहर से तीव्र शीतलहर चलने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.इन इलाकों में बफीर्ली हवाएं चलने के साथ-साथ घना कोहरा भी छाया रह सकता है. इससे तापमान में भी गिरावट आएगी. चूरू में शनिवार सुबह पारा तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं जैसलमेर में यह सात डिग्री सेल्सियस पर था.
केंद्र के मुताबिक 14 जनवरी से राजस्थान के अधिकतर भागों में एक बार फिर उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा. इससे दिन-रात के तापामान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. वहीं 15 से 17 जनवरी तक तेज शीतलहर का दौर चलेगा. इस दौरान कहीं-कहीं तापमान जमाव बिंदु पर या उससे नीचे भी जा सकता है.
मौसम विभाग ने चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कल तेज शीतलहर चलने के साथ गलन भरी सर्दी पड़ेगी.वहीं गंगानगर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में भी शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश का मौसम कैसा है
वहीं अगर मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो मौसम विभाह के जयपुर केंद्र ने केवल छतरपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस जिले में शनिवार को मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. केंद्र का कहना है कि भोपाल, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान काफी बढ़ा है. वहीं बाकी के संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. ग्वालियर संभाग में सामान्य से काफी अधिक, रीवा, सागर, उज्जैन और भोपाल संभागों में सामान्य से अधिक और बाकी के संभागों में सामान्य रहे.शुक्रवार को बालाघाट का मलांजखंड प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहां का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें