Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान में मौसम का रंग बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को हुई बारिश ने सर्दी बढ़ा दी है. जयपुर, उदयपुर और कोटा सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात तक चलता रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान उदयपुर में बारिश के कारण सभी फ्लाइट्स को निरस्त किया गया. जयपुर हवाई अड्डे पर भी फ्लाइट्स के संचालन में बाधा आई. बारिश के कारण दिन के तापमान में 10 डिग्री और रात के तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. हालांकि रविवार से मौसम साफ होने लगेगा. एक नज़र डालते हैं राजस्थान के कुछ बड़े शहरों के मौसम पर...


जयपुर


जयपुर में मैक्सिमम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जिले में आज बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 98 रिकॉर्ड किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने की संभावना है. यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 57 रिकॉर्ड किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. उदयपुर में भी बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 64 दर्ज किया गया है.


कोटा


कोटा में मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोटा में बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 70 रिकॉर्ड किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Cabinet Reshuffle: गहलोत सरकार के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, अजय माकन ने किया एलान


Farm Laws To Be Repealed: पीएम मोदी ने किया कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान, किसान मोर्चा ने इन 3 मांगों को दोहराया