Rajasthan Weather: राजस्थान के प्रमुख शहरों में ठंड बढ़ी, चुरू सबसे ठंडी जगह, एयर क्वालिटी Unhealthy कैटगरी में
मौसम विभाग ने राजस्थान के प्रमुख शहरों में छिट-पुट बारिश के साथ मौसम साफ़ रहने सम्भावना जताई है लेकिन कुछ शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी Unhealthy कि श्रेणी में दर्ज किया गया है.
Rajasthan Big Cities Weather and Pollution Report Today: राजस्थान भारत के उन राज्यों में शामिल है जहाँ टूरिस्ट की संख्या सबसे अधिक होती है. ऐसे में राजस्थान घूमने वालों के लिए मौसम और प्रदूषण के लिहाज से कुछ शहरों में आज हालत आदर्श रहने की सम्भावना है. दिसंबर महीने में जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहा, धीरे-धीरे राजस्थान में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. न सिर्फ रात में बल्कि दिन के तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है.
राजधानी जयपुर समेत उत्तरी राजस्थान के जिलों में सुबह में सर्दी कुछ ज्यादा है. बीती रात राजस्थान का चुरू सबसे अधिक ठण्ड वाली जगहों में से एक थी जहाँ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं गंगानगर में 11 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
हालाँकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राजस्थान के कई जिलों में मौसम में बदलाव कि सम्भावना भी जतायी है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ मध्य बारिश के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं उत्तरी हवाओं से कुछ स्थान पर मौसम में धुंध की भी सम्भावना है. गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने पहले ही कहा कि बंगाल की खाड़ी में उठे 'जवाद' चक्रवात का राजस्थान में कोई असर नहीं होगा लेकिन इसकी वजह से हवाओं के पैटर्न में कुछ बदलाव जरूर हो सकता है. इसके चलते ठंडी हवाएं दक्षिण और मध्य भारत की तरफ चलने के आसार हैं.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में आज ऐसा है मौसम का हाल
जयपुर
जयपुर में करंट तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस के साथ अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जयपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 185 दर्ज किया गया है. हवा की गति लगभग पांच किमी./ घंटा के साथ शांत बने रहने की सम्भावना है. जबकि छिट-पुट बारिश की सम्भावना है.
जोधपुर
जोधपुर में आज करंट तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस के साथ अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 156 (Unhealthy) है. हवा की गति पूर्व से उत्तर पूर्व लगभग 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा.
उदयपुर
उदयपुर में आज करंट तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के साथ अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मुख्य रूप से आसमान हल्के बादल. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 164 () है. हवा की गति पूर्व से उत्तर पूर्व लगभग 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा.
कोटा
कोटा में आज आज करंट तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस के साथ अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मुख्य रूप से आसमान हल्के बादल. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 (Unhealthy) है. हवा की गति पूर्व से उत्तर पूर्व.
यह भी पढ़ें:
Delhi Weather Update: दिल्ली में आज छाया रहेगा कोहरा, कल से चलेंगी बर्फीली हवाएं, जानें मौसम का हाल