Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) और महिलाओं पर टिप्पणी करना भारी पड़ सकता है. राजस्थान के टोंक शहर की कोतवाली पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला बीजेपी की शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक नीलिमा सिंह आमेर (Neelima Singh Aamer) की और से दर्ज करवाया गया हैं. पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया है कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अशोभनीय टिप्पणी की है जिसके बाद पुलिस ने परिवाद दर्ज कर लिया है. परिवाद की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.
फरवरी में की थी राजे पर विवादित टिप्पणी
पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता नीलिमा सिंह आमेर ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ शिकायत पेश की है. शिकायत को अभी परिवाद में रखा गया है. परिवाद की जांच के बाद नियमानुसार एफआईआर दर्ज की जाएगी. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से फरवरी महीने में सार्वजनिक मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल की ओर से वसुंधरा राजे पर एक बार नहीं बल्कि कई बार सार्वजनिक तौर पर अभद्र टिप्पणी की गई है. ऐसी स्थिति में इन लोगों पर लगाम लगाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवाद की जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो के हवाले से नीलिमा सिंह का आरोप
सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता नीलिमा सिंह आमेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सामने आया है. उन्होंने वीडियो देखा तो वीडियो में वो कभी वसुंधरा जी के खिलाफ बोलते हैं, तो कभी दिव्या मदेरणा के खिलाफ बोलते हैं. उनकी स्वयं की भतीजी अनिता बेनीवाल खुद आपत्ति दर्ज कराती हैं कि मेरे चाचा जी की अमर्यादित भाषा के कारण मैं उनका साथ नहीं देती हूं. मैंने कोतवाली थाना में परिवाद दिया था.
'यह अपराध 509 का अपराध है'
नीलीमा ने आगे कहा कि मैं बेनीवाल जी से पूछना चाहती हूं कि महिलाओं को इस तरह से क्यों दबाया जा रहा है? वे महिलाओं की अस्मिता पर क्यों सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मैं कोतवाली गई थी और एफआईआर के लिए कहा था लेकिन शाम को मुझे पता चला कि परिवाद दर्ज किया गया है. यह अपराध 509 का अपराध है. जो गैर जमानती अपराध है. ऐसे मामलों में सीधी एफआईआर दर्ज होती है. अगर पुलिस के संज्ञान में आए तो पुलिस भी स्वयं एफआईआर दर्ज कर सकती है. लेकिन पुलिस ने दो-तीन दिन का समय मांगा है. परिवाद की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.
बयानों पर नीलिमा लिंह ने जताई आपत्ति
उन्होंने आगे कहा कि मुझे हनुमान बेनीवाल के बयानों से बहुत आपत्ति है. वो किस तरह से बात करते हैं, आप खुद देखेंगे तो आपको भी पता चल जाएगा. उन्हें महिलाओं के प्रति कुछ भी सम्मान नहीं है. बेनीवाल सभा में लोगों को कहते हैं कि तुम्हारी लुगाई तुमसे घर में भी नहीं संभलती होगी और लोग तालियां बजाते हैं. मैं तो चाहती हूं कि जो तालियां बजा रहे हैं, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
'महिलाएं डरी रहें इसलिए किए जा रहे व्यक्तिगत हमले'
इस बारे में बात करते हुए नीलिमा ने कहा कि मैं सांसद हनुमान बेनीवाल से पूछना चाहती हूं कि क्यों लुगाइयों को डराना चाहते हैं? क्यों लुगाइयों को बाहर नहीं निकलने देना चाहते हैं? यह मामला महिलाओं से जुड़ा हुआ है. एफआईआर दर्ज की जाएगी. महिलाओं के बढ़ते हुए कदम अगर आप रोकना चाहते हैं तो आप महिला के चरित्र पर आरोप लगा दीजिए. जिससे महिला के साथ चलने वाले भी रुक जाएंगे. वो महिला भी रुक जाएगी. उन्होंने पूछा कि महिलाओं को इस तरह क्यों दबाया जा रहा है? उनकी अस्मिता पर क्यों सवाल खड़े किए जा रहे हैं? महिलाओं पर प्रहार क्यों किया जा रहा है? महिलाएं डरी रहें और घर में रहें इसलिए इस तरह से व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Accident: सिरोही में भीषण सड़क हादसा, कार पलटने से तीन की मौत, दो लोग जख्मी