Complaint Against Kangana Ranaut Statement: महिला कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को राजस्थान के चार शहरों जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और चूरू में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ भारत की स्वतंत्रता को कथित रूप से “भीख” बताने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. अभिनेत्री के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है कि भारत को ‘‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’’ और ‘‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली'’ जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई.
जोधपुर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने शिकायत में कहा कि कंगना रनौत ने अपने बयान के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लोगों का अपमान किया, जो “देशद्रोह की श्रेणी” के अंतर्गत आता है. पंवार ने शिकायत में कहा, “पूरी दुनिया भारत के स्वतंत्रता संग्राम और उसके सेनानियों को उच्च सम्मान से देखती है. यह भी एक सच्चाई है कि हजारों लोगों ने इस स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया और उनके बलिदान को ‘भीख’ बताकर कंगना ने शहीदों, उनके वंशजों और प्रत्येक भारतीय नागरिक का अपमान किया है.”
मनीषा पंवार कहा कि उनका बयान “देशद्रोह की श्रेणी” के अंतर्गत आता है. जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने के प्रभारी पंकज राज माथुर ने कहा कि शिकायत को जांच के लिए लिया गया है. जयपुर के कोतवाली थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध महिला कांग्रेस पदाधिकारी ने एक परिवाद दिया है उसकी जांच की जा रही है. चूरू कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जिला कांग्रेस महिला मोर्चा की ओर से एक परिवाद मिला है जिसकी जांच की जा रही है. उदयपुर में भी ऐसा ही परिवाद दिए जाने की सूचना है लेकिन इस बारे में वहां संबंधित पुलिस अधिकारी से बात नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें:
Liquor Prices Hike in Delhi: दिल्ली में शराब पीना हुआ महंगा, जानिए कितने फीसदी तक बढ़े दाम