Rajasthan News: ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट(ERCP) को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो चुका है आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चुनावी बयान बाजी में तल्खी तेवर के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच हमला तेज हो गया है. एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री सीएम पर आरोप लगा रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री भी केंद्रीय मंत्री पर हमलावर हैं.  मुख्यमंत्री ने रविवार को केंद्रीय मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान ने 25 सांसद जीताकर दिए हैं, राजस्थान का हमारा जल संसाधन मंत्री बना है. कम से कम एक परियोजना को तो राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं. 


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल आज कितना हुआ महंगा, यहां चेक करें दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में Fuel की नई कीमत


सीएम ने कहा पांच साल में मंत्री ने नहीं किया है कोई काम
ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट(ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने के मुद्दे पर रीजनल कांफ्रेंस में गजेंद्र सिंह शेखावत और जलदाय मंत्री महेश जोशी के बीच हुई तकरार पर अब सियासत गर्मा गई है. अब इस मुद्दे पर गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच कड़वाहट बढ़ने लगी है. रविवार को बीकानेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- पीएम का बोला हुआ है शब्द, उसे एक बार अलग कर दो तब भी उसकी इतनी हैसियत होनी चाहिए कि वह पीएम से कहकर एक राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाए कि मेरे राजस्थान का मामला है प्रधानमंत्री जी, इसको तो करना पड़ेगा. 40 साल का इतिहास उठाकर देख लीजिए, मैं खुद एमपी रहा हूं, आज राजस्थान का नक्शा बदल गया, हमने काम करवाए. इनसे पूछिए 5 साल में इन्होंने राजस्थान के लिए किया क्या है? ईआरसीपी तो इनकी सरकार की बनाई हुई है. पीएम कह रहे हैं हमारी लोकप्रिय मुख्यमंत्री, अरे उसे मिलने का टाइम तो दो. इनके छह-छह मुख्यमंत्री के दावेदार बन गए हैं.


13 जिलों में हो रही है पानी की परेशानी
सीएम गहलोत ने कहा- ईस्टर्न राजस्थान कैनाल का प्रोजेक्ट 13 जिलों के लिए बनाया था, ये 13 जिले पानी के लिए तकलीफ में हैं. 40 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट वसुंधरा जी ने बनाया था. मैंने प्रधानमंत्री का जयपुर और अजमेर की सभाओं का कोट ट्विटर पर डाला है, वीडियो शेयर किया है. अगर मंत्री दोनों को पढ़ लें देख लें कि प्रधानमंत्री ने क्या कहा है तो वो खुद ही फैसला कर लें राजनीति छोड़ेंगे या क्या करेंगे? मंत्री तो कह रहे थे कि प्रधानमंत्री ने एक भी शब्द इस बारे में बोला हो तो राजनीति छोड़ दूंगा.


केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार
इस आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के मुखिया, यदि टेबल पर बैठकर सिर्फ मध्य प्रदेश से बात कर लें तो सभी समस्याएं सुलझ जाएंगी. मैंने इस विषय पर विमर्श करने के लिए उन्हें दो बार दिल्ली में आमंत्रित किया. जयपुर में भी बैठक करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं. फिर वे दो वर्षों तक कोविड के बहाने घर में बंद रहे. मध्य प्रदेश जिस विषय को लेकर गतिरोध पर अड़ा है, उसके लिए राजस्थान को साथ बैठना ही होगा.


दूसरों पर उछाल रहे हैं किचड़
 गहलोत सरकारी की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, काम करना अलग बात है और काम की चर्चा करके उस पर राजनीति करना अलग. कांग्रेस सरकार कितना काम करती है, यह सब देख रहे हैं. उनके इसी मानसिकता का खामियाजा पूरा राजस्थान भुगत रहा है. ईआरसीपी की बात तो फिर भी केंद्र सरकार से जुड़ी हुई है, लेकिन पाली, जोधपुर और जालौन के कुछ हिस्सों के लिए शुरू परियोजनाओं को किसने रोक कर रखा है? वे आज तक वर्ष 2018 की बजट की घोषणाओं को पूरा नहीं कर पाए और वे दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे हैं. इसका जवाब उन्हें जनता देगी. 


मंत्री ने कहा पहुंचा रहे हैं हर घर में पानी
शेखावत ने कहा, हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर घर में पानी पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है, ताकि किसी को पानी की समस्या न हो. उन्होंने कहा कि यदि मैं पूरे भारत के संदर्भ में बात करूं तो आजादी के 70 वर्षों के बाद भी सिर्फ 3.23 करोड़ घरों में पानी पहुंचा था, जबकि हमने सिर्फ 27 महीनों में ही 6.20 करोड़ घरों तक पीने का पानी पहुंचा दिया. हमारा संकल्प यह है कि हम देश के हर घर तक पीने का पानी पहुंचाएं और कहीं भी संसाधनों की कोई कमी न हो.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: करौली में बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू का समय, जानें- क्या है नई गाइडलाइन?