Jodhpur News: बीते दिनों इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया. जिसके बाद देशभर में आयकर विभाग की कार्रवाई के खिलाफ विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार (19 फरवरी) को देशभर में कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में जोधपुर के इनकम टैक्स कार्यालय के बाहर जोधपुर शहर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया.


इस विरोध प्रदर्शन में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पूर्व विधायक मनीषा पंवार और पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने की आयकर विभाग की कार्रवाई राजनीतिक व्यवस्था के चलते किए गए हैं.


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. बीजेपी के खाते में रकम बढ़ती है और बैंक खाता कांग्रेस का फ्रीज करती है. देश में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है. संवैधानिक व्यवस्था सुरक्षित है. वैभग गहलोत ने कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राजनीति चंदे के रुप में बीजेपी की काली कमाई वाले इलेक्ट्रॉल बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया है.


'ध्यान भटकाने के लिए की गई कार्रवाई'
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि अब अहंकारी तानाशाही सरकार लोकतंत्र को कुचलकर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से देश के सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज कर दिया है. यह कार्रवाई ध्यान भटकाने के लिए की गई है. जिससे मीडिया का ध्यान इससे भटक जाए. इस तानाशाही का कांग्रेस सड़क से सदन तक पुरजोर विरोध करेगी.


कांग्रेस नेताओं ने इनकम टैक्स कार्रवाई पर क्या कहा?
पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बहुत बड़ा खतरा है. इस लोकतंत्र में विपक्ष का गला घोटा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी से नेताओं को तोड़ा जा रहा है. विपक्ष नहीं रहेगा तो फिर लोकतंत्र देश में कैसे रहेगा. हमारा मोदी सरकार का विरोध जारी है.


जोधपुर कांग्रेस उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूत है. कांग्रेस मजबूती से विरोधी का सामना कर रही है. यह बीजेपी की घबराहट है, जो इस तरह की कार्रवाई कर रही है.


जोधपुर कांग्रेस दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने कहा कि तानाशाही का राज चल रहा है. आज हमारा विरोध इनकम टैक्स के कार्यालय के बाहर किया गया. देश की जनता सब देख रही है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नरेश जोशी ने कहा कि बीजेपी 400 सीटें जीतने का दावा कर रही है, लेकिन परिणाम चौंकाने वाले आएंगे.


राजपूत समाज अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगठा ने कहा कि देश का लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है. देश में जिस तरह से हालात बन रहे हैं. वह किसी से छुपे हुए नहीं है. विरोध करने वालों की आवाज दबा दी जाती है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: कोटा की पहली महिला एसपी ने प्रभार संभाला, कहा- 'बच्चों का स्ट्रेस कम करने पर होगा फोकस'