Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा में एक मंच पर दिखे कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी नेता, जानें- क्या है मायने?
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन की बाते सामने आई थी, लेकिन स्थानीय नेताओं ने इसका विरोध किया था. अब दोनों पार्टी के नेता एक मंच पर नजर आए हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने प्रचार में तेजी कर दी है. लेकिन, वागड़ की बांसवाड़ा लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. इसके पीछे भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन की बाते सामने आई थी, लेकिन स्थानीय नेताओं ने इसका विरोध किया था. अब दोनों पार्टियों के पदाधिकारी एक मंच पर नजर आए हैं. इससे गठबंधन की एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
भारत आदिवासी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री के बेटे दिखे साथ
बांसवाड़ा जिले में वागड़ की शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी परिसर में गैर नृत्य का आयोजन हुआ, को पिछले कई सालों से होता आ रहा है. इस कार्यक्रम में भरता आदिवासी पार्टी के चौरासी विधानसभा से विधायक और पार्टी के ही बांसवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार रोत पहंचे. वहीं गहलोत सरकार में मंत्री रहे अर्जुन बामनिया के पुत्र बांसवाड़ा के अप-जिला प्रमुख विकास बामनिया भी पहुंचे. दोनों मंच पर गले मिले, हाथ मिलाया और हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया. एक जाजम पर भी बैठे. यह दृश्य देखकर कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गईं.
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में हैं अर्जुन बामनिया
जब मीडिया ने दोनों को साथ और गठबंधन पर बात तो उन्होंने यही कहा कि सामाजिक कार्यक्रम में कई बार साथ मिलते हैं. इसे राजनीतिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए. विकास बामनिया ने कहा कार्यक्रम में गया था, वहां सांसद प्रत्याशी भी आए थे. सामाजिक कार्यक्रम में मिलने का मतलब समर्थन देना नहीं है. गठबंधन के बारे में आलाकमान तय करेगा. बता दें कि अर्जुन बामनिया भी बांसवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस के बड़े नेता हाथ जोड़कर भाग रहे', राजस्थान BJP अध्यक्ष सीपी जोशी का निशाना