Rajasthan Congress Coordinators List: कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मिली हार के बाद कमर कस ली है और इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में जुट गई है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर चल पड़ा है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी होने के पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दूसरे राज्यों की भी सभी लोकसभा सीटों के लिए कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है. 


कांग्रेस ने राजस्थान लोकसभा चुनावों के लिए जिन लोगों को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है, उनमें  दिनेश कस्वा को गंगानगर का, पुसाराम गोदारा को बीकानेर का, हाकम अली को चुरू का, खानुखां बुधवाली को झुंझुनूं का, महेन्द्र गहलोत को सीकर का, हरसहाय यादव को जयपुर ग्रामीण का, रोहित बोहरा को जयपुर का,  धर्मेन्द्र राठौड़ को अलवर का, महेश जोशी को भरतपुर का और ममता भूपेश को करौली धौलपुर का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.



प्रमोद जैन भाया झालावाड़-बारां के कोऑर्डिनेटर
इसी तरह प्रशांत बैरवा को दौसा का,  महेश शर्मा टोंक-सवाई माधोपुर का, सुदर्शन सिंह रावत को अजमेर का, गजेन्द्र सिंह सांखला नागौर का, संगीता बेनीवाल को पाली का, महेंद्र चौधरी को जोधपुर का, अभिषेक चौधरी को बारमेर का, अंजना पटेल को जालौर का, रामलाल मीणा को उदयपुर का, महेंद्र जीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा का, हेम सिंह शेखावत को चित्तौड़गढ़ का, शकुंतला रावत को राजसमंद का, राजकुमार शर्मा को भीलवाड़ा का, मुरारी लाल मीणा को कोटा का और प्रमोद जैन भाया को झालावाड़-बारां का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. 


बता दें कि राजस्थान के आलावा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कोऑर्डिनेटर्स की भी सूची पार्टी द्वारा जारी कर दी  गई है. 


ये भी पढ़ें- Udaipur Weather: उदयपुर में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश का अलर्ट, घर से निकलने के पहले जान ले मौसम का मिजाज