Rajasthan Assembly Election 2023: मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने राजस्थान कांग्रेस में नियुक्ति को नौटंकी करार दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ अब तीन सहप्रभारी बनाया है. अमृता धवन, वीरेंद्र राठौड़ और काजी निजामुद्दीन की नियुक्ति पर अनिरूद्व सिंह ने ट्वीट किया है. गौरतलब है कि अनिरुद्ध सिंह ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस पर हमला बोलते रहते हैं. सचिन पायलट को राजनीतिक गुरु माननेवाले अनिरुद्ध सिंह राहुल गांधी को 'झक्की' और 'सिरफिरा' तक कह चुके हैं.
गहलोत सरकार में मंत्री पुत्र ने किया ट्वीट
सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ तीन सहप्रभारी बनाए जाने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नौटंकी में दो और किरदार. अभी कुछ दिन पहले नदबई विधानसभा क्षेत्र में बैलारा चौराहे पर मूर्ति स्थापना को लेकर जाट समाज का प्रदर्शन हुआ था. अनिरुद्ध सिंह ने बैलारा चौराहे पर महाराजा सूरजमल की तस्वीर लगा दी थी. कांग्रेस पर आये दिन हमला बोलने और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात पर कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अनिरुद्ध सिंह नदबई विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
कांग्रेस में नियुक्ति पर बोला जोरदार हमला
मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि मीटिंग का बहिष्कार करना गहलोत साहब की साढ़े चार साल से आदत रही है. विपक्षी एकता पर सवाल उठाने वाले अनिरुद्ध सिंह ने पीएम मोदी (PM Modi) का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया था. ट्विटर पोस्ट में पीएम मोदी को 'चट्टान' बताते हुए विपक्षी नेताओं को 'शैतान' तक बता डाला.
बता दें कि अनिरुद्ध सिंह की सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं से नजदीकियां देखी गई हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर अनिरुद्ध सिंह ने भी निशाना साधा था. अनिरुद्ध सिंह प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे पर भी सवाल उठा चुके हैं.