Rajasthan News: गहलोत सरकार के 'महंगाई राहत' कैंप के पोस्टर-बैनर बने आकर्षण का केंद्र, जानें ऐसा क्या है खास
Rajasthan Mehngai Rahat Camp: जयपुर में चौराहों, बस स्टॉप और सड़कों के किनारे लगे CM गहलोत के पोस्टर की खूब सराहना की जा रही है. ये पोस्टर पिंक सिटी के रंग में रंगे हैं, यानी गुलाबी हैं.
Mehngai Rahat Camp Poster: गुलाबी नगरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीरों वाले पोस्टर और बैनर जगह जगह दिखाई दे रहे हैं. यह पोस्टर लोगों के बीच ख़ासा आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं. पोस्टर गुलाबी रंग के हैं, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करने की बड़ी तस्वीर है. साथ में ‘महंगाई राहत कैंप’ लिखा हुआ है.
आज जयपुर मेट्रो, प्रमुख चौक चौराहों, हवा महल के पास सहित सवाई मान सिंह स्टेडियम के बाहर इन पोस्टरों को लगाया गया है. जो गुलाबी शहर के रंग में रंगे नज़र आ रहे है. स्थानीय लोग मुख्यमंत्री गहलोत की इस पहल की खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
सीएम ने की थी महंगाई राहत कैंप की शुरुआत
सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को जयपुर के सांगानेर के महापुरा गांव से 'महंगाई राहत कैंप’ का शुभारंभ किया था. राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे इसके लिए ये शिविर 24 अप्रैल से 30 जून तक पूरे राज्य में आयोजित किए जाएंगे. इन कैंपों में राज्य सरकार की 10 कल्याणकारी योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थियों को मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिए जाएंगे.
यह कैंप सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में लगाए जाएँगे. जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थी इसका लाभ उठा सके. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोग महंगाई होने के कारण सिलेंडर भर नहीं पा रहे हैं. महंगाई लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है और इसीलिए राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देकर राहत दे रही है. ऐसे में केंद्र को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने शुभारंभ के अवसर पर लाभार्थियों और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से भी मुलाकात की.
विधानसभा चुनाव से पहले ‘महंगाई राहत कैंप’
राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी दृष्टिकोण से भी मुख्यमंत्री की इस पहल को जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि बढ़ती महंगाई से आमजन परेशान हैं. ‘महंगाई राहत कैंप’ के ज़रिए आम लोगों के बीच सरकार आसानी से पहुँच सकती हैं. राज्य सरकार की 10 कल्याणकारी योजनाओं का ग्राम पंचायत और वार्ड के लाभार्थी लाभ उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अशोक गहलोत सरकार के सामने बड़ी मुश्किल, जयपुर में 5 हजार कर्मचारियों ने बंद कर दिया काम, जानें क्यों