Rajasthan News: राजस्थान में अब चुनावी सरगर्मी दिखने लगी है. इसी कड़ी में हॉस्पिटल रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा (उovind Singh Dotasra) ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) पर बड़ा आरोप लगाया है. विधानसभा में राजेंद्र सिंह गुढ़ा ( ईajendra Singh Gudha) द्वारा मणिपुर की जगह राजस्थान की चर्चा करने की बात का मामला गर्मा गया है. इसे लेकर सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) का कहना है कि गुढ़ा ने जब अपनी बात कही और ठीक तुरंत उसके बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने संविधान के नियमों का हवाला दे दिया. यह टाइमिंग बहुत मायने रखती है. रंधावा ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. कहीं इसमें कोई सांठ-गाँठ तो नहीं है. रंधावा के बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इसी बात को दोहराया है. इस बयान के बाद से यहां का माहौल गर्मा गया है. 


चर्चा गुढ़ा पर और हमला राठौड़ पर 


कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा राजेन्द्र सिंह गुढ़ा पर होनी थी. मगर गुढ़ा के बहाने हमला नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ पर होने लगा. डोटासरा ने खुलकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ पर हमला बोला है. डोटासरा का कहना है कि राजेंद्र राठौड़ पार्टी में किसी को बोलने का मौक़ा नहीं दे रहे हैं. वो अपने नेताओं के प्रति साजिश रच रहे हैं. डोटासरा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि राठौड़ ने सदन चलने के दौरान बाहर पीसी भी किया. गुढ़ा पर डोटासरा ने ज्यादा जवाब नहीं दिया मगर नेता प्रतिपक्ष पर हमलावर दिखे. 


बढ़ गई सियासत 


प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इस बयान के बाद सियासी माहौल में हलचल तेज हो गई है. इसके कई मायने निकाले जा रहे है. सीकर में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले डोटासरा ने राठौड़ पर हमला बोल करके कई संकेत दे दिए हैं. क्योंकि, सीकर में राजेंद्र राठौड़ मंच से डोटासरा पर सियासी हमला बोल सकते हैं. इसलिए पहले से ही सियासत तेज हो गई है. 
 


ये भी पढें


Rajasthan: डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन के भव्य पुनर्विकास मॉडल को मिली गति, दिव्यांग फ्रेंड्ली होगा कोटा का ये रेलवे स्टेशन