Rajasthan Bypoll Election 2024: राजस्थान के 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पुरजोर तैयारियों में लगी हुई हैं. चुनावी घमासान के बीच सबसे रोचक बात यह है कि टिकट के लिए उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट तैयार हो चुकी है. 


हालांकि, दोनों दलों में अभी तक प्रत्याशी के नाम कोई खास सहमति नहीं बनी है. कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए जातिगत समीकरण को साधने पर ध्यान दे रही है, दूसरी तरफ बीजेपी सिर्फ जिताऊ कैंडिडेट पर जोर दे रही है. 


कांग्रेस-बीजेपी के नेता लगा रहे दिल्ली का चक्कर
इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि पांच सीटें ऐसी हैं जहां पर सिर्फ इंडिया गठबंधन के विधायक सांसद बने हैं. इसलिए उन सीटों पर बीजेपी पूरा दम लगा रही है. कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता जयपुर से दिल्ली का सफर कर रहे हैं. सूत्र बता रहे हैं कि अभी किसी को हरी झंडी नहीं मिली है.


कांग्रेस में पायलट की भूमिका अहम
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के तीन समर्थक विधायक सांसद बने हैं. इसलिए उन तीनों सीटों पर सचिन पायलट ही टिकट देने में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे. झुंझुनूं, देवली-उनियारा और दौसा के विधायक सांसद बने हैं. इन सांसदों की इच्छा है उनके परिवार से किसी को टिकट दिया जाए. 


सांसदों की मांग पर सचिन पायलट पूरी तरह से सहमत नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन सीटों पर अभी सिर्फ लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी में कुछ नामों पर सहमति भी बन चुकी है. बस चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है.


बीजेपी में क्या है तैयारी?
सलूंबर विधानसभा सीट को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी को प्रत्याशी के नाम पर बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है. क्योंकि, सलूम्बर सीट पर सहानभूति के सहारे ही बीजेपी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 


प्रदेश की बाकी पांच सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी की तरफ से कई नाम दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं. इन छह सीटों में दो सुरक्षित हैं. 


बाकी दो जाट, एक गुर्जर और एक मीणा बाहुल्य हैं. इसलिए इन सीटों पर बीजेपी दूसरी रणनीति के तहत चुनाव में जाना चाह रही है. इन सीटों पर बीजेपी पिछला चुनाव हार गई थी.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में हेरिटेज नगर निगम की मेयर की कुर्सी 'हिली'? BJP ज्वाइन करना चाहती थीं, नहीं हुई एंट्री