Udaipur Lok Sabha Election 2024: उदयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भर दिया है. 28 मार्च को बीजेपी प्रत्याशी परिवहन विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर मन्नालाल रावत ने अपना पर्चा भरा था, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा ने शनिवार आज अपना नामांकन भरा.

 

नामांकन में दिए दस्तावेजों के अनुसार पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा करोड़पति है. ताराचंद से ज्यादा संपत्ति इनकी पत्नी के पास है. दोनों की मिलाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति है.  

 

दोनों अफसरों में से आईएएस ताराचंद के पास ज्यादा संपत्ति

 

बीजेपी प्रत्याशी मन्नालाल रावत के पास भी करोड़ी रुपए हैं, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा से कम है. मन्नालाल रावत के पास में चल संपत्ति में मन्नालाल के पास 38 लाख रुपए और पत्नी के पास 56 लाख रुपए हैं.

वहीं अचल संपत्ति ने मन्नालाल के पास 1 लाख रुपए की है, वहीं पत्नी के पास 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

 

ताराचंद मीणा की अचल संपत्ति की बात करें तो खुद के पास 59.77 लाख रुपए हैं और पत्नी के पास 21.42 लाख रुपए हैं. वहीं अचल संपत्ति की बात करें  तो ताराचंद मीणा के पास 34 लाख रुपए और पत्नी के पास 2.95 करोड़ रुपए हैं. यानी दोनों अफसरों की पत्नियों के पास ज्यादा संपत्ति है. 

 

4 करोड़ की संपत्ति लेकिन वाहन नहीं

 

कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा और उनकी पत्नी के पास 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है लेकिन बड़ी बात यह है कि वाहन के नाम पर इनके पास कार तो दूर बाइक भी नहीं है.

 

एफिडेविट के अनुसार इनके पास एक भी वाहन नहीं है. वहीं जेवर की बात की जाए तो ताराचंद मीणा के पास 32 ग्राम सोना है जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए हैं. वहीं पत्नी के पास 255 ग्राम सोने के जेवर है जिसकी बाजार कीमत 16.57 लाख रुपए है.