Sachin Pilot on Congress Candidate List 2024: कांग्रेस ने अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने राजस्थान से दस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की इस लिस्ट पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जिन दस प्रत्याशियों के नाम जो सामने आए हैं वे सभी जिताऊ उम्मीदवार हैं.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा, ''हरियाणा में एक मौजूदा लोकसभा सांसद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. राजस्थान में भी एक मौजूदा लोकसभा सांसद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. इसलिए, मौजूदा विधायक और सांसद हमारे पास आ रहे हैं. पूर्व विधायक हैं भाजपा में जा रहे हैं, इसलिए लोगों को यह समझना चाहिए."
सचिन पायलट ने आगे कहा, "जो लोग कांग्रेस की विचारधारा को स्वीकार कर रहे हैं और हमारे नेतृत्व पर भरोसा जता रहे हैं, उनका पार्टी में स्वागत किया जा रहा है और उन्हें मौका दिया जा रहा है. मुझे खुशी है कि पार्टी ने उनके प्रदर्शन और पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर लोगों को मौका दिया है."
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा, "मैंने कई राज्यों का दौरा किया है, और इंडिया अलायंस के लिए एक अच्छा माहौल बन रहा है. खासतौर पर उत्तर भारत में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा.''
ये भी पढ़ें