Prahlad Gunjal on Amit Shah: कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर घमासान हो रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी और नेता बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला पर लगातार हमलावर हो रहे हैं और उनसे 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं. यही नहीं, कोटा बूंदी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांगा है कि वह पीएम मोदी को कई पत्र लिख चुके हैं कि कोटा में अनैतिक कार्य हो रहे हैं, उस पर कब एक्शन होगा?


400 करोड़ से अधिक के टेंडर दिए, इस पर ईडी भेजेंगे क्या?
प्रहलाद गुंजल ने कहा, "अमित शाह कोटा आ रहे हैं. मैं पूछ रहा हूं कि स्पष्टिकरण दीजिए 2015 से में पीएम को लिख रहा हूं, जिसका कोई जवाब नहीं दिया. फालतू की नैतिकता नहीं चलेगी. बताइए कि अफोर्डेबल में दो कंपनियों को 400 करोड़ के रेती के टेंडर हुए हैं. इन पर ईडी भेजेंगे या नहीं? वरना आपकी बात का प्रभाव जीरो होने वाला है. आपके सारे नैतिकता के पैमाने खूंटी पर टंके हैं. केवल बयानों से नैतिकता नहीं होती, व्यवहार में होती है, इस पर जवाब देकर जाएं."


कोटा-बूंदी लोकसभा बनी हॉट सीट 
कोटा बूंदी लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है और सभी की नजर इस सीट पर है. माना जा रहा है कि इस सीट पर मुकाबला कांटे का हो गया है. जहां एक और बीजेपी इस बार हैट्रिक लगाने के लिए प्रयास कर बड़े नेताओं के भरोसे हैं, तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के साथ पूरी कांग्रेस एकजुट नजर आ रही है. 


शांति धारीवाल और सभी जीते हुए विधायक के साथ हारे हुए प्रत्याशी भी एकजुटता से इस सीट पर लगे हुए हैं. कोटा में टेंपरेचर 42 डिग्री से भी अधिक हैं, लेकिन राजनीति का पारा इससे भी कहीं अधिक देखने को मिल रहा है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुटे BJP-कांग्रेस के दिग्गज, CM योगी और अशोक गहलोत आज आएंगे मेवाड़