Congress Candidates List: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में राजस्थान के 5 प्रत्याशियों का ऐलान, इस सीट को CPIM के लिए छोड़ा
Congress Candidates List For Rajasthan: कांग्रेस ने राजस्थान में अब तक 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं एक सीट को सीपीआईएम के लिए छोड़ा है. अब केवल 9 नामों की और घोषणा होना बाकी है.
Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने छह सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. इसमें जयपुर से लेकर गंगानगर तक की सीट का नाम है. वहीं एक सीट सीकर सीपीआईएम के लिए छोड़ दी गई है. इस सीट पर नाम अभी तय नहीं हुए हैं. जबकि, सीपीआईएम के पूर्व विधायक अमरा नाम का तय माना जा रहा है.
कांग्रेस ने जयपुर शहर से सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के चांलसर को मैदान में उतारा है. कई बार से ये टिकट मांग रहे थे. मगर, इस बार सफल रहे. हालांकि, इनके नाम की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थी. कांग्रेस में कभी ये सोशल मीडिया विंग के इंचार्ज रहे हैं.
वहीं झालावाड़-बारां सीट पर प्रमोद जैन भाया की पत्नी को मैदान में उतारा गया है. इन पांच नामों में कोई भी वर्तमान विधायक नहीं है. अबतक कांग्रेस ने अपने 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं एक सीट को सीपीआईएम के लिए छोड़ा है. अब केवल 9 नामों की और घोषणा होना बाकी है.
इन लोगों को मिला टिकट
गंगानगर सुरक्षित लोकसभा सीट से कुलदीप इंदौरा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. सीकर सीट सीपीआईएम के लिए छोड़ा है. जानकारी के अनुसार यहां पर अमरा राम को मैदान में उतारा जा सकता है. जयपुर से सुनील शर्मा, पाली से संगीता बेनीवाल, बाड़मेर से उम्मेदाराम, झालावाड़-बारां से उर्मिला जैन भाया को मैदान में उतारा गया है.
राजस्थान कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 21, 2024
राजस्थान की 6 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने जारी किए नाम. देखिए लिस्ट @INCRajasthan pic.twitter.com/TuXXLne7GR
क्या हैं सियासी संकेत?
अब 9 सीटें बची हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की तरफ से अभी एक सीट पर गठबंधन को लेकर बात चल रही है. अगर फाइनल हुआ तो वहां पर नाम की घोषणा ही जाएगी. उसके बाद दौसा, जयपुर ग्रामीण, नागौर, अजमेर पर मामला फंसा हुआ है. यहां पर चर्चा अंतिम दौर में नहीं है. इसलिए इस लिस्ट के बाद अब एक बड़ा संकेत दे दिया गया है कि नाम दिल्ली से ही तय होंगे. यहां से बस नाम सुझाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: भरतपुर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, BSP ने बढ़ाई कांग्रेस और BJP की टेंशन