Rajasthan News: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 'पहले अपना घर ठीक करेंगे, फिर होगी गठबंधन की बात'
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह पहले अपने घर को व्यवस्थित करेगी और फिर दूसरे दलों के साथ गठबंधन को लेकर बात करेगी.
![Rajasthan News: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 'पहले अपना घर ठीक करेंगे, फिर होगी गठबंधन की बात' Congress Chintan Shivir First we will fix our house then there will be talk of alliance said Mallikarjun Kharge Rajasthan News: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 'पहले अपना घर ठीक करेंगे, फिर होगी गठबंधन की बात'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/28d118a711f6a95796fe46255a61dcf2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह पहले अपने घर को व्यवस्थित करेगी और फिर दूसरे दलों के साथ गठबंधन को लेकर बात करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के चिंतन शिविर के आरंभ होने से पहले यह भी कहा कि कांग्रेस नेता पार्टी की ‘कमियों’ पर मंथन करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा.
बीजेपी के खिलाफ गठबंधन की संभावना पर उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो हम स्वयं मजबूत बनना चाहते हैं. हम अपने घर को सही ढंग से व्यवस्थित करना चाहते हैं. हम कांग्रेस को बहुत अधिक सक्रिय और शक्तिशाली बनाना चाहते हैं. फिर गठबंधन की बात करेंगे.’’ उन्होंने कहा ‘‘अगर आपका अपना कोई निवेश नहीं होगा, तो कौन सा साझेदार आकर कहेगा कि वह आपके साथ पैसे का निवेश करेगा.’’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही ये बड़ी बात
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां हैं, हमने बहुत काम किए हैं, उसका फल हमें नहीं मिल रहा. उसका फल कोई और खा रहा है और वे लोग बोल रहे हैं हम असल देशभक्त हैं. अगर आप असल देशभक्त हैं तो आप भारत छोड़ो आंदोलन के वक़्त कहां थे. बता दें कि कांग्रेस
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)