Congress Chintan Shivir In Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कांग्रेस (Congress) के तीन दिवसीय "नव संकल्प" चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है. चिंतन शिविर के दूसरे दिन आंतरिक चर्चाओं का दौर जारी रहेगा. आज पी. चिदम्बरम, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सलमान खुर्शीद अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शुक्रवार को चिंतन शिविर की शुरुआत करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दो टूक कहा कि संगठन के सामने अभूतपूर्व स्थिति है. हमें सुधारों और रणनीति में बदलाव की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि असाधारण परिस्थितियों का सामना असाधारण तरीके से ही किया जा सकता है.
सोनिया गांधी ने अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा उठाते हुए जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा वहीं बीजेपी पर में देश नफरत का महौल बनाने का आरोप लगाया. पिछली कांग्रेस वर्किंग कमिटी के अपने संदेश को एक तरह दुहराते हुए सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में कहा कि पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब समय है कर्ज उतारने का. सोनिया ने कहा कि हमें निजी अपेक्षाओं को संगठन के हितों के अधीन रखना होगा. चिंतन शिविर में भाग ले रहे प्रतिनिधियों से सोनिया ने कहा कि अंदर खुल कर अपनी राय रखें लेकिन बाहर केवल एक संदेश जाना चाहिए- संगठन की मजबूती और एकता का संदेश.
आज तीन अलग-अलग मुद्दों पर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि आज सुबह आर्थिक मामलों पर पी चिदंबरम, किसानों के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सामाजिक न्याय को लेकर सलमान खुर्शीद की तीन अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसमें कांग्रेस नेता इन विषयों को लेकर कांग्रेस का रोड मैप स्पष्ट करेंगे.