Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच कोटा के पीपल्दा से कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने एक विवादित बयान दिया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि यदि राहुल गांधी को उनके साथ एक महीने के लिए रखा जाए तो वह उन्हें पूरी तरह से ट्रेंड करने की क्षमता रखते हैं.


विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि मैं उदयपुर में था लेकिन मुझे चिंतन शिविर का आमंत्रण नहीं दिया गया, इससे मैं शिविर में हिस्सा नहीं ले सका. विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि वह नेहरू, इंदिरा गांधी के समय के कार्यकर्ता हैं और आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं. हालांकि अब पार्टी ने मापदंड बदल दिए हैं, जिससे जो जमीनी पदाधिकारी हैं उनकी कोई वेलिवेशन नहीं है.


वहीं उन्होंने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर ही कहा कि "जो लोग कुछ सालों पहले चुनाव लड़कर पार्टी का हिस्सा बने हैं वह पार्टी में वरिष्ठ हो गए, लेकिन हम जैसे छोटे कार्यकर्ता को आज पूछने वाला कोई नहीं है. यही कारण रहा कि कांग्रेस पार्टी का ग्राफ गिरता जा रहा है. वर्तमान मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री बनने की लालसा रखने वाले वरिष्ठ युवा नेताओं का वोट बैंक तक नहीं है. जबकि उन्होंने अब तक जितने भी चुनाव लड़े हैं वह आरक्षित सीट के बजाय सामान्य सीट से लड़े हैं और जीते हैं. जिस चिंतन शिविर में किसान दलित व आदिवासियों के संबंध में चर्चा होनी है वहां किसी आदिवासी नेता की राजस्थान में मौजूदगी नहीं है."


Rajasthan News: देश में एक सीएम अशोक गहलोत हैं, जो बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं- मंत्री सुभाष गर्ग


राहुल गांधी को एक माह में कर दूंगा ट्रेंड, मुझ में पूरी क्षमता 


उदयपुर में विधायक रामनारायण मीणा ने कहा की अपने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक माह तक उनके साथ रखा जाए तो वह उन्हें पूरी तरह से ट्रेंड कर देंगे, उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत कर देंगे. रामनारायण मीणा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन वर्तमान की स्थिति उन्होंने कभी नहीं देखी जहां सभी मापदंड बदल दिए गए. बतां दे कि कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा पार्टी में वरिष्ठ नेता हैं और वह कोटा बूंदी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं वर्तमान में कोटा पीपल्दा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं.


Jodhpur News: जोधपुर हिंसा में अपना बचाव करने वाले युवाओं को पुलिस दबोच रही है, सुनार समाज ने लगाया आरोप


Udaipur News: दिल्ली से उदयपुर घुमने आए तीन पर्यटकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने ली जान