Rajasthan: CS सुधांश पंत के पचपदरा रिफाइनरी दौरे से गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली- चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
Rajasthan News: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा चुनाव से पहले से रिफाइनरी का प्रोजेक्ट चल रहा है. इसका आचार संहिता का कोई लेना-देना नहीं है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. जोधपुर और बाड़मेर में 26 अप्रैल को मतदान होगा, ऐसे में राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत के बाड़मेर के पचपदरा में निर्मित रिफाइनरी का दौरा करने से सियासत गरमा गई है. कांग्रेस मुख्य सचिव के दौरे पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, सोमवार को जोधपुर पहुंचे मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बाड़मेर के पचपदरा में निर्मित रिफाइनरी से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने के लिए पचपदरा रवाना हो गए. उनके इस दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन पर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल रेंज आईजी विकास कुमार पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की मुख्य सचिव के आने से पहले जोधपुर कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी विभाग अस्पताल अलर्ट मोड पर रहे. कांग्रेस ने मुख्य सचिव स्तर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया.
राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत के इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए निर्वाचन आयोग को शिकायत करने की तैयारी कर ली है. जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने कहा है कि मुख्य सचिव के आने पर सारे अधिकारी उनकी खिदमत में जुट गए हैं.
करणसिंह उचियारड़ा ने कहा, "मैंने सुना है कि रिफाइनरी का बहाना करके उन्होंने कोई मीटिंग की है. निर्वाचन आयोग से अपील है कि इस पर ध्यान देकर के इस पर संज्ञान ले. यह खुला आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. मैं निर्वाचन आयोग से शिकायत करूंगा कि इस पर कार्रवाई करें."
वहीं मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा चुनाव से पहले से रिफाइनरी का प्रोजेक्ट चल रहा है. इसका आचार संहिता का कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें